जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• आरबीआई ने हाल ही में आईडीएफसी बैंक और जिस बैंक के विलय को मंज़ूरी दे दी हैं- कैपिटल फर्स्ट
• बीसीसीआई ने जिस भारतीय खिलाड़ी को दो सीज़न (2016-17 और 2017-18) में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर' चुना है- विराट कोहली
• ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक 'इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड पीस' (आईईपी) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, जो देश लगातार 11वें वर्ष भी दुनिया का सर्वाधिक शांतिपूर्ण देश है- आइसलैंड
• विश्व बैंक ने भारत सरकार की ‘अटल भूजल योजना’ के लिए जीतनी राशि की मंजूरी दी है-6000 करोड़ रुपये
• जिस देश ने 'नतांज़' न्यूक्लिअर फैसिलिटी में यूरेनियम संवर्धन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है- ईरान
• जिस क्षेत्रीय क्रिकेट संघ को हाल ही में बीसीसीआई का 'सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन पुरस्कार' मिला है- दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन
• एसोचैम के अध्ययन के अनुसार, दुनिया में ई-कचरे का पांचवां सबसे बड़ा उत्पादनकर्ता देश जो है- भारत
• आरबीआई ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले महानगरों में किफायती मकानों हेतु आवास ऋण की मौजूदा सीमा को 28 लाख रुपये से बढ़ाकर जितने लाख रुपये कर दिया है-35 लाख रुपये
• फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले ऐथलीटों की सूची में जिस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी करीब 161 करोड़ रुपये के साथ 83वें नंबर पर हैं- विराट कोहली
• वर्ल्ड बैंक की ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, भारत की वृद्धि दर 2018-19 में 7.3 प्रतिशत और 2019-20 में जितने प्रतिशत रह सकती है-7.5 प्रतिशत
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation