करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 और विश्व खाद्य दिवस आदि को सम्मलित किया गया है.
• भारत और जिस देश की वायुसेना के बीच हवाई युद्ध अभ्यास ‘शिन्यु मैत्री’ का आयोजन किया जा रहा है- जापान
• ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत को जो स्थान मिला है-102
• जिस दिन विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है-16 अक्टूबर
• जिसे बुकर पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है- मार्गरेट एटवुड
• जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा कश्मीर क्षेत्र में फोन सुविधा को बेहतर बनाये जाने के लिए प्रत्येक जिले में जितने पीसीओ बनाने की घोषणा की है-50
• मुंबई के जिस ओपनर ने 50-ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले इतिहास में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं- यशस्वी जयसवाल
• मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जितने मैच जीतने वाली भारतीय महिला टीम की पहली कप्तान बन गई हैं-100 मैच
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने साल 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-6.1 प्रतिशत
• यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार हेतु मुंबई के 155 साल पुराने फ्लोरा फाउंटेन और दो अन्य विरासत स्थल सहित कुल जितने स्थानों को भारत से चयनित किया गया है- चार
• अमेरिका और जिस देश के बीच करीब 15 महीने से जारी ट्रेड वॉर से दुनिया को कुछ राहत मिलती दिख रही है- चीन
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation