जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में जिस देश को ‘एफ-16’ युद्धक विमान बेचे जाने की मंजूरी दे दी है- ताइवान
• कोलैबोरेटिव क्लीन एयर पॉलिसी सेंटर (Collaborative Clean Air Policy Centre) द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, जिस देश में वायु प्रदूषण का सबसे प्रमुख कारण घरों में ठोस ईंधन को जलाना है- भारत
• दुनियाभर में विश्व मच्छर दिवस जिस दिन को मनाया जाता है-20 अगस्त
• भारत और जाम्बिया ने हाल ही में रक्षा सहित कारोबार एवं निवेश संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए जितने सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए- छह
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसे रक्षा सचिव नियुक्त किया है- अजय कुमार
• भारत के पूर्व वित्त मंत्री का नाम यह है जिन्हें हाल ही में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है- पी. चिदम्बरम
• जिसे हाल ही में कैबिनेट सचिव पद पर नियुक्त किया गया है- राजीव गौबा
• वह राज्य जिसने हाल ही में सरकारी वाहनों के लिए महिला ड्राईवरों की भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की है- केरल
• हाल ही में जिस राज्य के हाई कोर्ट ने राज्य में डीजे बजाने पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला सुनाया है- उत्तर प्रदेश
• हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवार के लिए पारिवारिक आय की सीमा को 10,000 से बढ़ाकार जितना करने की घोषणा की है-15,000
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation