जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह शहर जो 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया है- शिलांग
• योग के प्रोत्साहन और विकास में असाधारण योगदान हेतु व्यक्तिगत श्रेणी में वर्ष 2018 का प्रधानमंत्री पुरस्कार जिसे प्रदान किया गया- विश्वास मांडलिक
• विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाता है-20 जून
• जिस राज्य सरकार ने राज्य भर में हरित कवर बढ़ाने हेतु स्मार्टफोन एप्लीकेशन ‘आई-हरियाली’ लॉन्च किया है- पंजाब
• एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिस देश की टीम के नाम बन गया है- इंग्लैंड
• वर्ष 2018 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक ही समय में एक ही स्थान पर योग करने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या के लिए इस शहर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है – कोटा
• संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण विश्व भर में इतने लोगों की मौत हुई है – 42 लाख
• वह राज्य जिसने हाल ही में अपशिष्ट जल को ट्रीट करके पीने लायक बनाने की घोषणा की – दिल्ली
• वह राज्य जहां विश्व का पहला मानवतावादी फोरेंसिक केंद्र आरंभ हुआ – गुजरात
• भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने हाल ही में इस ग्रह के आकार के एक एक्सोप्लानेट की खोज की – शनि
• जिस हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग के अलावा सभी वॉटर स्पोर्ट्स के नियमन को लेकर 2 हफ्ते में नीति बनाने का निर्देश दिया है और नीति निर्धारण तक राज्य में इन पर रोक लगा दी है- उत्तराखंड हाईकोर्ट
• कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एसबीआई के एमडी बी. श्रीराम को जिस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के सीईओ एवं एमडी के रूप में 3 महीने के लिए अस्थाई तौर पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा है- आईडीबीआई बैंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation