जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• विश्व की सबसे उम्रदराज महिला का नाम जिनका हाल ही में 117 वर्ष की आयु में जापान में निधन हो गया – नबी ताजिमा
• वह भारतीय कंपनी जिसने पहली बार 100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया – टीसीएस
• आईआईटी के पूर्व 50 छात्रों द्वारा हाल ही में बनाई गई राजनैतिक पार्टी का क्या नाम - बहुजन आजाद पार्टी (बीएपी)
• हाल ही में इसके द्वारा कहा गया कि यदि चीन की ओर से तिब्बत की संस्कृति को विशिष्ट पहचान और सम्मान मिले तब वे चीन के साथ रह सकते हैं – दलाई लामा
• दलितों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने हेतु राहुल गांधी द्वारा आरंभ किये गये अभियान का नाम है – संविधान बचाओ अभियान
• ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बेहतर करने के लिए हाल ही में सरकार ने इस अभियान के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की – ग्राम स्वराज अभियान
• भारत के इस सैनिक स्कूल ने पहली बार लड़कियों के लिए प्रवेश की अनुमति दी है – लखनऊ
• वह सोशल मीडिया कंपनी जिसने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने 1.5 अरब यूज़र्स का डेटाबेस अपने आयरलैंड स्थित इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर से अमेरिका भेजेगी – फेसबुक
• वह देश जिसने देश की नेशनल असेंबली ने शरणार्थी नियमों को कड़ा करने वाले नए आव्रजन बिल को पारित कर दिया – फ्रांस
• निजी क्षेत्र का वह भारतीय बैंक जिसको हाल ही में आरबीआई ने लंदन और सिंगापुर में ऑफिस खोलने की अनुमति दे दी - येस बैंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation