करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस और संयुक्त राष्ट्र दिवस आदि को सम्मलित किया गया है.
• ब्रिटेन में जिस विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने एक 'कृत्रिम पत्ती' विकसित की है जो सूर्य के प्रकाश का उपयोग करके सिनगैस का उत्पादन कर सकती है- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
• पश्चिमी घाट में वैज्ञानिकों एक समूह ने द्रविडोगेको परिवार की छिपकलियों की जितने प्रजातियों की खोज की है- छह
• दिसंबर 2014 में शुरू किये गए जिस मिशन के अंतर्गत भारत का टीकाकरण कवरेज लगभग 87 प्रतिशत तक बढ़ गया है- मिशन इन्द्रधनुष
• कैबिनेट ने जितने अतिरिक्त भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल के गठन को मंजूरी दे दी है- दो
• संयुक्त राष्ट्र दिवस प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है-24 अक्टूबर
• भारत सरकार ने हाल ही में जिस देश में जाने वाले पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है- तुर्की
• कैबिनेट कमिटी ने हाल ही में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1840 रुपये से बढ़ाकर जितने रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है-1,925
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस राज्य की 1797 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले करीब 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देने को मंज़ूरी दे दी है- दिल्ली
• केंद्र सरकार ने घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए जितने करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी है-68,751 करोड़ रुपये
• विश्व बैंक द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर है-63वें
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation