जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स NIRF रैंकिंग, कंटेनर ट्रेन आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. केंद्र सरकार द्वारा जारी NIRF रैंकिंग में किस यूनिवर्सिटी को टॉप रैंक प्राप्त हुआ है?
a. जेएनयू, दिल्ली
b. बीएचयू, वाराणसी
c. आईआईएससी, बेंगलुरु
d. दिल्ली यूनिवर्सिटी
2. केंद्र सरकार द्वारा जारी NIRF रैंकिंग में किस इंजीनियरिंग कॉलेज को टॉप रैंक प्राप्त हुआ है?
a. आईआईटी, खड़गपुर
b. आईआईटी, मुंबई
c. आईआईटी, दिल्ली
d. आईआईटी, मद्रास
3. बीसीसीआई चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद के स्थान पर निम्नलिखित में से किसका चयन किया गया है?
a. आशीष कपूर
b. मोहन वर्मा
c. तेज प्रताप
d. विवेक गौतम
4. हाल ही में किस कम्पनी के पेमेंट बैंक ने कामकाज आरंभ किया?
a. एयरटेल
b. वोडाफोन
c. जियो
d. आईडिया
5. निम्नलिखित में से किस मंदिर के रत्न भण्डार को 34 साल बाद खोला जायेगा?
a. देवपुरी मंदिर
b. जगन्नाथ मंदिर
c. कालका मंदिर
d. शनि धाम मंदिर
उत्तर – b. जगन्नाथ मंदिर
6. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में किस समुदाय को अलग धर्म का दर्जा नहीं देने की घोषणा की?
a. लिंगायत
b. वृतिक
c. इस्साक
d. भार्गव
7. निम्न में से किस देश ने भारत द्वारा उपहार में दिए गए दो नेवी हेलीकॉप्टर्स में से एक वापस करने का फैसला किया है?
a. मालदीव
b. चीन
c. नेपाल
d. रूस
8. चाइना अकैडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी के मुताबिक, चीन इस साल जून में किस देश के लिए दो रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स लॉन्च करेगा?
a. भारत
b. पाकिस्तान
c. रूस
d. नेपाल
9. गुजरात सरकार ने हाल ही में किसे वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है?
a. अहमद पटेल
b. मनोज सिंह
c. प्रकाश पटेल
d. इनमें से कोई नहीं
10. तुर्की ने किस देश से मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने का सौदा पक्का किया?
a. भारत
b. नेपाल
c. रूस
d. चीन
11. भारत और किस देश के बीच पहली बार कंटेनर ट्रेन का परीक्षण शुरू हो गया?
a. बांग्लादेश
b. अमेरिका
c. पाकिस्तान
d. नेपाल
12. जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने भारत में सौर उपकरण बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर चीन की जीसीएल कंपनी के साथ कितने करोड़ रुपये का समझौता किया है?
a. 8,047 करोड़ रुपये
b. 6,047 करोड़ रुपये
c. 2,047 करोड़ रुपये
d. 3,047 करोड़ रुपये
उत्तर:
1. c. आईआईएससी, बेंगलुरु
विवरण: यूनिवर्सिटी और ओवरऑल कैटेगरी में देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएससी (बेंगलुरु) को शीर्ष स्थान दिया गया है.
2. d. आईआईटी, मद्रास
विवरण: NIRF रैंकिंग में आईआईटी, मद्रास को इंजीनियरिंग कॉलेज को टॉप रैंक प्राप्त हुआ है.
3 . a. आशीष कपूर
विवरण: पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष कपूर को बीसीसीआई की तीन सदसीय अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद की जगह शामिल किया गया.
4. c. जियो
विवरण: जियो पेमेंट बैंक ने कामकाज शुरू कर दिया है. आरबीआई ने 2015 में रिलायंस इंडस्ट्री को पेमेंट बैंक का लाइसेंस दिया था.
5. b. जगन्नाथ मंदिर
विवरण: 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का कोषागार 34 साल बाद बुधवार को निरीक्षण के लिए खोला जाएगा.
6. a. लिंगायत
विवरण: भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख अमित शाह ने लिंगायत और वीरशैव लिंगायत मुद्दे को लेकर यह साफ कर दिया है कि उन्हें अलग धर्म का दर्जा केंद्र सरकार नहीं देने वाली.
7. a. मालदीव
विवरण: मालदीव ने भारत द्वारा उपहार में दिए गए दो नेवी हेलीकॉप्टर्स में से एक वापस करने का फैसला किया है. बतौर रिपोर्ट, मालदीव भारत द्वारा दिए 'ध्रुव' एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) के बजाय डोरनियर मैरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट चाहता है.
8. b. पाकिस्तान
विवरण: चाइना अकैडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी के मुताबिक, चीन इस साल जून में पाकिस्तान के लिए दो रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स लॉन्च करेगा.
9. a. अहमद पटेल
विवरण: गुजरात सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को राज्य वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार ने बताया कि पटेल बोर्ड में नवनियुक्त 10 सदस्यों में शामिल हैं.
10. c. रूस
विवरण: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन ने कहा है कि उनके देश ने रूस से लंबी दूरी वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली एस-400 खरीदने का सौदा पक्का कर लिया है.
11. a. बांग्लादेश
विवरण: भारत और बांग्लादेश के बीच पहली बार कंटेनर ट्रेन का परीक्षण शुरू हो गया है. कंटेनर ट्रेन का इस्तेमाल मशीन के कलपुर्ज़े, रासायनिक पदार्थ और वाहन जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए किया जाता है.
12. b. 6,047 करोड़ रुपये
विवरण: जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने भारत में सौर उपकरण बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर चीन की जीसीएल कंपनी के साथ 6,047 करोड़ रुपये का समझौता किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation