जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व स्वास्थ्य दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.केंद्र सरकार ने हाल ही में आर्थिक मामलों के नए सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a. संजय सचदेवा
b. अजय सेठ
c. मोहन अग्रवाल
d. हिमा त्यागी
2.विश्व स्वास्थ्य दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 मार्च
c. 20 मई
d. 7 अप्रैल
3.भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. जस्टिस एनवी रमना
b. जस्टिस हिमा कोहली
c. जस्टिस अशोक गांगुली
d. जस्टिस संजय यादव
4.हाल ही में किस राज्य सरकार ने पश्चिमी घाट के सिंधुदुर्ग ज़िले में अंबोली क्षेत्र को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. महाराष्ट्र
d. झारखंड
5.अंतरराष्ट्री य मुद्रा कोष ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ा कर कितना प्रतिशत कर दिया है?
a. 10.5 प्रतिशत
b. 13.5 प्रतिशत
c. 15.5 प्रतिशत
d. 12.5 प्रतिशत
6.विश्व बैंक ने किस राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 3.2 करोड़ डॉलर की एक परियोजना को मंजूरी दे दी है?
a. मिजोरम
b. बिहार
c. झारखंड
d. दिल्ली
7.संयुक्त राष्ट्र हर साल किस तारीख को विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाता है?
a. 12 मार्च
b. 6 अप्रैल
c. 10 मई
d. 20 अगस्त
8.जम्मू-कश्मीर में किस नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का आर्क का कार्य पूरा हुआ?
a. तवी नदी
b. किशनगंगा नदी
c. चिनाब नदी
d. डोडा नदी
उत्तर-
1.b. अजय सेठ
तरुण बजाज के स्थान पर आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव की जिम्मेदारी अजय सेठ को दी गई है. सेठ 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अभी वह अपने कैडर राज्य कर्नाटक में कार्यरत हैं.
2.d. 7 अप्रैल
हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन सात अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन का मकसद पूरी दुनिया के लोगों को सेहत के प्रति सचेत करना और बताना है कि स्वास्थ्य ही सबकुछ है. दुनियाभर के लोगों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए जागरुक करना ही इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है. इस दिवस की शुरुआत 7 अप्रैल 1950 को हुई थी.
3.a. जस्टिस एनवी रमना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 06 अप्रैल 2021 को जस्टिस एन.वी. रमना को भारत का 48वां मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त कर दिया. न्यायमूर्ति रमना 24 अप्रैल 2021 को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे ने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश रमना के नाम की सिफारिश की थी. मानदंडों के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्ति होने के एक महीने पहले अगले सीजेआई का नाम केंद्र सरकार को देना होता है.
4.c. महाराष्ट्र
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पश्चिमी घाट के सिंधुदुर्ग ज़िले में अंबोली क्षेत्र को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है. ज्ञात हो कि बीते दिनों महाराष्ट्र में वन्यजीव शोधकर्त्ताओं के एक समूह ने सिंधुदुर्ग ज़िले की सावंतवाड़ी तहसील में अंबोली के पास मीठे पानी में पाई जाने वाली मछली की दुर्लभ प्रजाति- शिस्टुरा हिरण्यकेशी’ की खोज की थी. ‘शिस्टुरा हिरण्यकेशी’, मीठे जल में पाई जाने वाली ‘शिस्टुरा’ मछली की एक दुर्लभ उप-प्रजाति है.
5.d. 12.5 प्रतिशत
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अनुमान व्यक्त किया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की विकास दर 12.5 प्रतिशत पर रह सकती है. इस तरह आईएमएफ ने जनवरी के अपने अनुमान में संशोधन किया है. जनवरी, 2021 में आईएमएफ ने अपने अनुमान में कहा था कि 2021-22 में भारत की इकोनॉमी 11.5 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ेगी.
6.a. मिजोरम
विश्व बैंक ने मिजोरम में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 3.2 करोड़ डॉलर की एक परियोजना को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना गरीबों और कमजोर लोगों और दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के राज्य सरकार के प्रयासों का समर्थन करेगी.
7.b. 6 अप्रैल
संयुक्त राष्ट्र हर साल 6 अप्रैल को विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता है. इस दिन दुनियाभर में कई तरह के खेलों का आयोजन किया जाता है. इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य खेलों द्वारा सामाजिक परिवर्तन और सामुदायिक विकास को चलाने के साथ ही शांति और समझ को बढ़ावा देने से है.
8.c. चिनाब नदी
जम्मू-कश्मीर को भारत से जोड़ने के लिए जम्मू के रियासी चिनाब दरिया पर विश्व के सबसे उंचा रेलवे पुल का निर्माण कर इंजीनियरों ने इतिहास रच दिया है. इस ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है. रेलवे ब्रिज के दोनों सिरों को जोड़ दिया गया है. ये ब्रिज कन्याकुमारी को सीधे कश्मीर से जोड़ रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation