हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 07 अगस्त 2019

Aug 7, 2019, 15:04 IST

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – आरबीआई मौद्रिक नीति और भारतीय वायुसेना से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

Current affairs quiz in hindi
Current affairs quiz in hindi

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – आरबीआई मौद्रिक नीति और भारतीय वायुसेना से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. हाल ही में किस पूर्व विदेश मंत्री का आकस्मिक निधन हो गया?
a. आई के गुजराल
b. सुषमा स्वराज
c. कर्ण सिंह
d. नटवर सिंह

2. RBI के नए मौद्रिक नीति के अनुसार अब से रेपो रेट की दर कितनी हो गयी?
a. 6%
b. 5.75%
c. 5.40%
d. 5.5%

3. फोर्ब्स पत्रिका की खेलों में सबसे अधिक भुगतान वाली महिलाओं की सूची में किस खिलाड़ी ने शीर्ष स्थान हासिल किया?
a. सेरेना विलियम्स
b. वीनस विलियम्स
c. नाओमी ओसाका
d. मारिया शारापोवा

4. हाल ही में ललित कला अकादमी का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?
a. 62वाँ
b. 63वाँ
c. 64वाँ
d. 65वाँ

5. नासा के ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (NASA's Transiting Exoplanet Survey Satellite, TESS) ने एक ‘सुपर अर्थ’ ग्रह की खोज की. उसे क्या नाम दिया गया है?
a. SE 092
b. GJ 357d
c. TESS SE
d. MK 402k

6. हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा लॉन्च किये गए वीडियो गेम का नाम बताएं?
a. Indian Air Force: Sky fighter
b. Indian Air Force: Underground
c. Indian Air Force: A Cut Above
d. Indian Air Force: Battle above sky

7. हाल में ही BCCI की एथिक्स ऑफिसर ने किस पूर्व खिलाड़ी को ‘Conflict of Interest’ का नोटिस भेजा?
a. सौरव गांगुली
b. राहुल द्रविड़
c. युवराज सिंह
d. मो. कैफ

8. हाल ही में किस राज्य ने मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग के विरुद्ध विधेयक पारित किया?
a. प. बंगाल
b. राजस्थान
c. उत्तर प्रदेश
d. बिहार

 

उत्तर:

1. b. सुषमा स्वराज
देश की प्रथम पूर्ण-कालिक महिला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हुआ. वे 67 वर्ष की थीं. वे दिल्ली की पहली महिला सीएम, भारत की पहली पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री, लोकसभा में विपक्ष की पहली महिला नेता, किसी भी राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता, भाजपा की पहली महिला सीएम थीं.

2. c. 5.40%
RBI की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट में 35बीपीएस की कटौती की गयी. अब रेपो रेट 5.40 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले रेपो रेट की दर 5.75 फीसदी थी. 0.75% की कटौती पिछले तीन समीक्षा बैठक में हुई. अब चौथी बार 35bps की कटौती की गई है. पहले रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी थी जिसे अब 5.15 फीसदी कर दिया है.

3. a. सेरेना विलियम्स
अमेरिकी टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स ने फोर्ब्स पत्रिका की खेलों में सबसे अधिक भुगतान वाली महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु 15 नामों की सूची में एकमात्र भारतीय और बैडमिंटन खिलाड़ी है.

4. d. 65वाँ
5 अगस्त, 2019 को ललित कला अकादमी का 65वाँ स्थापना दिवस मनाया गया. उद्घाटन: 5 अगस्त, 1954 को नई दिल्ली में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने किया. ललित कला अकादमी एक स्वायत्त संस्था है.

5. b. GJ 357d
यह ग्रह हमारे सौरमंडल के बाहर मिला है. जो हमारी धरती से करीब 31 प्रकाश वर्ष दूर है. इस Super Earth ग्रह को GJ 357d नाम दिया गया है. इस ग्रह की खोज इस साल की शुरूआत में नासा के सैटेलाइट से की गई है. वैज्ञानिकों के अनुसार, यह एक उत्साहजनक खोज है कि पृथ्वी के समीप पहला सुपर अर्थ मिला है.

6. c. Indian Air Force: A Cut Above
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने इस गेम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया. इंडियन एयरफोर्स के इस गेम का उदेश्य युवाओं को भारतीय वायु सेना के बारे में जानकारी देना और उन्हें एयरफोर्स जॉइन करने के लिये प्रोत्साहित करना है.

7. b. राहुल द्रविड़
बीसीसीआई के लोकपाल-सह-आचार अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता से शिकायत मिलने के बाद नोटिस भेजा है. गुप्ता की शिकायत के अनुसार, द्रविड़ कथित रूप से विवादित हैं क्योंकि वह एनसीए निदेशक हैं और इंडिया सीमेंट्स समूह के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं, जो आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक हैं.

8. b. राजस्थान
इस विधेयक के पारित होने से अब राजस्थान में मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग, संज्ञेय और गैर-ज़मानती अपराध बन गए हैं. राजस्थान में इस अपराध के लिये अब आजीवन कारावास तथा 5 लाख रुपए तक के जुर्माने की सज़ा दी जा सकती है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News