हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 11 दिसंबर 2020

Dec 11, 2020, 18:30 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–विश्व आर्थिक मंच 2021 और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–विश्व आर्थिक मंच 2021 और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.हाल ही में किस बैंक ने आत्मनिर्भर महिला स्वर्ण योजना शुरू की है?
a.    बैंक ऑफ बड़ौदा
b.    भारतीय स्टेट बैंक
c.    केनरा बैंक
d.    बैंक ऑफ इंडिया

2.विश्व आर्थिक मंच 2021 निम्न में से कहाँ आयोजित किया जाएगा?
a.    हांगकांग
b.    स्विट्जरलैंड
c.    दक्षिण कोरिया
d.    सिंगापुर

3.विश्व स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसे चुना गया है?
a.    जैक्स फोंटेन
b.    जेना वोल्ड्रिज
c.    थॉमस बाख
d.    सूसी सिमॉक

4.मानवाधिकार दिवस 2020 के लिए विषय क्या था?
a.    'फिर से बेहतर-मानव अधिकारों के लिए खड़े हो जाओ'
b.    ‘मानवाधिकारों के लिए युवा कदम उठायें’
c.    ‘ह्यूमन राइट्स 365’
d.    ‘आपके अधिकारों के लिए काम करते हुए 20 वर्ष’

5.खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी?
a.    1500 खेलो इंडिया केंद्र
b.    1200 खेलो इंडिया केंद्र
c.    1000 खेलो इंडिया केंद्र
d.    1800 खेलो इंडिया केंद्र

6.वालमार्ट ने किस देश से वर्ष 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है?
a.    नेपाल
b.    चीन
c.    रूस
d.    भारत

7.अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    15 मार्च
b.    11 दिसंबर
c.    16 अप्रैल
d.    10 जनवरी

8.हाल ही में भारतीय मूल की किस सांसद को कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है?
a.    प्रमिला जयपाल
b.    कमला हैरिस
c.    मेधा नार्वेकर
d.    माला अडिगा

उत्तर-

1.a. बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में अपने बड़ौदा गोल्ड लोन के तहत आत्मनिर्भर महिला योजना की शुरूआत की है. इस योजना का उद्देश्य भारत की आत्मनिर्भर महिला को लक्षित करना है. इस योजना के तहत, बैंक महिलाओं को 0.50 प्रतिशत की रियायत पर ऋण उपलब्ध कराएगा. गोल्ड लोन स्कीम के तहत बैंक एग्री-गोल्ड लोन 0.25 प्रतिशत रियायत और रिटेल ऋण 0.50 प्रतिशत की रियायत पर देगा.

2.d. सिंगापुर
विश्व आर्थिक मंच ने अपनी वर्ष 2021 की वार्षिक बैठक सिंगापुर में आयोजित करने का फैसला किया है. इसे पहले ल्यूसर्न-बर्गेनस्टॉक, स्विट्जरलैंड में 13 से 16 मई 2021 के दौरान आयोजित करने के लिए निर्धारित किया गया था. स्विट्जरलैंड से वार्षिक फोरम को स्थानांतरित करने का निर्णय यूरोप में बढ़ती कोविड -19 महामारी को देखते हुए लिया गया है. साल 1971 में हुई स्थापना के बाद से यह दूसरी मौका होगा जब फोरम को स्विट्जरलैंड के बाहर आयोजित किया जाएगा.

3.b. जेना वोल्ड्रिज
इंग्लैंड की जेना वोल्ड्रिज को वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन (WSF) का अध्यक्ष चुना गया है. वे साल 1967 में स्थापित फेडरेशन की 10वीं WSF अध्यक्ष होंगी. वे न्यूजीलैंड की सूसी सिमकोक के बाद अध्यक्ष बनने वाली दूसरी महिला हैं. वे फ्रांस से निवर्तमान अध्यक्ष जैक्स फोंटेन की जगह लेंगी. वे इससे पहले साल 2013-2019 के दौरान यूरोपीय स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में छह साल काम कर चुकी है.

4.a. 'फिर से बेहतर-मानव अधिकारों के लिए खड़े हो जाओ'
हर साल दिसंबर महीने की 10 तारीख को दुनियाभर में मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। लोगों का ध्यान मानवाधिकारों की तरफ आकर्षित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के रूप में घोषित किया था. इस साल मानवाधिकार दिवस का विषय 'फिर से बेहतर-मानव अधिकारों के लिए खड़े हो जाओ' है। यह विषय कोरोना महामारी के मद्देनजर रखा गया है.

5.c. 1000 खेलो इंडिया केंद्र
केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने हेतु देश में 1000 'खेलो इंडिया' केंद्र खोलेगी. खेलो इंडिया कार्यक्रम साल 2018 में शुरू किया गया था. इसे भारत में खेल संस्कृति को बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया गया था. खेलमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि जब खिलाड़ी परेशानी में होता है तो इससे भावी पीढ़ियां हतोत्साहित होती हैं.

6.d. भारत
दिग्गज रिटेलर वालमार्ट ने भारत से होने वाले अपने निर्यात में अगले सात साल में तीन गुना बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. वालमार्ट ने कहा कि वर्ष 2027 तक कंपनी सालाना 10 अरब डॉलर के भारत में बनने वाले सामान का निर्यात करेगी. भारत को वैश्विक बाजारों के लिए मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करने की सरकार की नीति के समर्थन में वालमार्ट ने यह घोषणा की है.

7.b. 11 दिसंबर
हर साल 11 दिसंबर को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य पहाड़ों के संरक्षण और इसकी समृद्ध जैव विविधता के बारे में जागरुकता बढ़ाना है. यह दिन पर्यावरण में पहाड़ों की भूमिका और जीवन पर इसके प्रभाव को समझने के लिए लोगों को शिक्षित करता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2002 को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय पर्वत वर्ष घोषित किया और 11 दिसंबर को 2003 से अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के रूप में नामित किया.

8.a. प्रमिला जयपाल
भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को अमेरिकी संसद के कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है. सीपीसी अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने से जयपाल अमेरिका में 117वीं कांग्रेस के सबसे ताकतवर सांसदों में से होंगी. अमेरिका में यह पद प्रभावी और अनुभवी सांसद को दिया जाता है. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सीपीसी रंगभेद को खत्म करने, गरीबी और असमानता को मिटाने जैसे कामों को प्रमुखता देगा और देश में परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News