हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 11 जनवरी 2021

Jan 11, 2021, 18:32 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–गणतंत्र दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–गणतंत्र दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.भारत ने गणतंत्र दिवस पर किस देश के राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आने का न्यौता दिया है?

a. सूरीनाम

b. गयाना

c. घाना

d. केन्या

 

2.अमेरिका ने किस देश के साथ राजनयिकों के आपसी संपर्क बहाली पर लगे सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं?

a. नेपाल

b. चीन

c. ताइवान

d. रूस

 

3.विश्व हिंदी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 12 अप्रैल

b. 15 मार्च

c. 20 अगस्त

d. 10 जनवरी

 

4.गुजरात के चार बार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के किस दिग्गज नेता का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

a. माधव सिंह सोलंकी

b. केशुभाई पटेल

c. आनंदीबेन पटेल

d. सुरेश मेहता

 

5.श्रीलंका के किस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है?

a. कुसल परेरा

b. जीवन मेंडिस

c. सुरंगा लकमल

d. शेहान जयसूर्या

 

6.केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के 28वें महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a. राहुल सचदेवा

b. सुबोध कुमार जायसवाल

c. अनिल त्यागी

d. मोहन कुमार सोलंकी

 

7.निम्न में से कौन सा भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 100 छक्के लगाने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी बन गया है?

a. रविन्द्र जडेजा

b. चेतेश्वर पुजारा

c. रोहित शर्मा

d. केदार जाधव

 

8.किस देश की सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम, फतह -1 का सफल उड़ान परीक्षण पूरा किया है?

a. बांग्लादेश

b. पाकिस्तान

c. इराक

d. ईरान

 

उत्तर- 

 

1.a. सूरीनाम
सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी 26 जनवरी 2021 को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस के परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले थे, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से बढ़े प्रकोप के चलते उन्होंने अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी. इसके बाद सरकार की ओर से सूरीनाम के राष्ट्रपति को न्योता दिया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

 

2.c. ताइवान
अमेरिका ने ताइवान के साथ राजनयिकों के आपसी संपर्क बहाली पर लगे सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं. इस कदम के बाद अमेरिका के ताइवान से रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत होंगे. दरअसल, चीन सरकार दावा करती रही है कि ताइवान उसका हिस्सा है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, विदेश मंत्रालय ताइवान के साथ राजनयिक स्तर पर और अन्य स्तरों पर संपर्क कायम करने पर लगे प्रतिबंधों को समाप्त कर रहा है. कई दशक से विदेश विभाग ने दोनों पक्षों के राजनयिकों, सेवा सदस्यों और अन्य अधिकारियों के बीच संपर्कों पर जटिल बाध्यताएं लगा रखी थीं.

 

3.d. 10 जनवरी
विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) प्रत्येक साल 10 जनवरी को मनाया जाता है. यह दिन भारतियों के लिए बेहद खास होता है. इसका उद्देश्य विश्व भर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना और हिंदी को विश्व की प्रचलित भाषा के रूप में प्रस्तुत करना है. सबसे पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में हुआ था. इस सम्मेलन का उद्घाटन साल 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था.

 

4.a. माधव सिंह सोलंकी
पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता माधव सिंह सोलंकी का 10 जनवरी 2021 को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. माधव सिंह सोलंकी पहली बार 30 साल की उम्र में ही विधायक चुने गए थे. उन्होंने ही गुजरात में लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा तथा प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे मील की शुरुआत की थी. वह गुजरात में नरेंद्र मोदी के बाद सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे.

 

5.d. शेहान जयसूर्या
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जयसूर्या ने यह निर्णय अपने परिवार के अमेरिका में बसने का फैसला करने के बाद लिया है. शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 30 मैच खेले हैं. कराची में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 96 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने 2009 से 2020 के बीच कुल 80 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. 

 

6.b. सुबोध कुमार जायसवाल
वरिष्ठ आइपीएस सुबोध कुमार जायसवाल ने 08 जनवरी 2021 को सीजीओ कांप्लेक्स स्थित मुख्यालय में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पहले वे मुंबई में पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे. जायसवाल सीआइएसएफ के 28वें महानिदेशक हैं. राजेश रंजन की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें बल के डीजी का पदभार दिया गया है. उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री कर रखी है. वे वर्ष 1985 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए थे और उन्हें महाराष्ट्र कैडर आवंटित किया गया था.

 

7.c. रोहित शर्मा
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 100 छक्के लगाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है. हालांकि, एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे आगे हैं, जिन्होंने 130 छक्के इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं. क्रिस गेल और रोहित शर्मा ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक देश के खिलाफ 100 या इससे ज्यादा छक्के जड़े हैं.

 

8.b. पाकिस्तान
पाकिस्तानी सेना ने सफलतापूर्वक स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम, फतह -1 का सफल उड़ान परीक्षण पूरा किया है. फतह -1 हथियार प्रणाली ‘दुश्मन के इलाके’ पारंपरिक आयुध ले जाने में सक्षम है. पाकिस्तानी सेना के अनुसार, फतह -1 हथियार प्रणाली 140 किमी की सीमा तक लक्ष्य को मार सकती है. 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News