जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –अटल पेंशन योजना और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना ‘अटल पेंशन योजना’ ने हाल ही में कितने साल पूरे कर लिये हैं?
a. सात साल
b. दस साल
c. तीन साल
d. पाँच साल
2.COVID-19 के कारण देश भर में लागू किये गए लॉकडाउन के मद्देनज़र गांधी शांति पुरस्का र 2020 के लिये नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि कितने तारीख तक बढ़ा दी गई है?
a. 30 जून 2020
b. 15 जून 2020
c. 15 अगस्त 2020
d. 15 नवंबर 2020
3.किस राज्य सरकार ने लोगों के श्वसन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हाल ही में “प्राणवायु कार्यक्रम” शुरू किया?
a. पंजाब
b. बिहार
c. कर्नाटक
d. तमिलनाडु
4.निम्न में से किस हवाई अड्डा ने भारत और मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे का खिताब जीता?
a. बेंगलुरु हवाई अड्डा
b. दिल्ली हवाई अड्डा
c. पटना हवाई अड्डा
d. रांची हवाई अड्डा
5.वंदे भारत अभियान का दूसरा चरण 16 मई से किस तारीख तक चलेगा?
a. 30 जून
b. 15 जुलाई
c. 22 मई
d. 18 मई
6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 को रात आठ बजे देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस के कारण उपजे आर्थिक हालात को सुधारने हेतु देश के लिए कितने लाख करोड़ रुपए की घोषणा की है?
a. 10 लाख करोड़ रुपए
b. 30 लाख करोड़ रुपए
c. 15 लाख करोड़ रुपए
d. 20 लाख करोड़ रुपए
7.केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार, देश में कोविड-19 जांच क्षमता बढकर कितने लाख परीक्षण प्रति दिन हुई?
a. एक लाख
b. दो लाख
c. तीन लाख
d. चार लाख
8.हाल ही में किस देश ने रवींद्रनाथ टैगोर की 159वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तेल अवीव की सड़क का नाम बदलकर 'टैगोर स्ट्रीट' किया?
a. इजरायल
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
9.मनमीत सिंह वालिया का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. वे किस खेल से संबंधित थे?
a. क्रिकेट
b. फुटबॉल
c. टेबल टेनिस
d. कबड्डी
10.हाल ही में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) में सचिव पद का कार्यभार निम्न में से किसने संभाला?
a. इंदु शेखर चतुर्वेदी
b. राहुल सचदेवा
c. विक्रम सेठी
d. अंजना त्यागी
उत्तर-
1.d. पाँच साल
इस योजना की शुरुआत 09 मई 2015 को की गई थी। यह योजना विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित है. अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. इस योजना के तहत अब तक 2.23 करोड़ श्रमिकों को पेंशन के दायरे में लाया जा चुका है, यह योजना भारत की तेज़ी से बढ़ती हुई जनसंख्या चुनौतियों के समाधान के लिये अभी भी प्रासंगिक है.
2.b. 15 जून 2020
इससे पूर्व वर्ष 2020 के लिये नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 थी. उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार अहिंसा और अन्य गांधीवादी तरीकों के माध्यम से लाए गए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन के लिये प्रदान किया जाता है. प्रत्येक वर्ष प्रदान किये जाने वाले इस पुरस्कार के साथ एक करोड़ रुपए की राशि और एक प्रशस्ति पात्र प्रदान की जाती है. इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1995 में की गई थी और तब से यह अनवरत प्रदान किया जा रहा है.
3.c. कर्नाटक
बेंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन ने लोगों के श्वसन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हाल ही में “प्राणवायु कार्यक्रम” शुरू किया. गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के कारण देश में कई मौतें हुई हैं. विशेष रूप से, COVID-19 के कारण हाइपोक्सिया होता है. गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी के कारण देश में कई मौतें हुई हैं. विशेष रूप से, COVID-19 के कारण हाइपोक्सिया होता है.
4.a. बेंगलुरु हवाई अड्डा
बेंगलुरू के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को ग्राहकों की पसंद पर भारत और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा चुना गया है. 2020 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में चार साल में तीन बार बेंगलुरू हवाईअड्डे को यह सम्मान मिल चुका है. बेंगलुरू हवाईअड्डे का परिचालन बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड करती है. इस सर्वेक्षण में 550 से अधिक हवाईअड्डे शामिल होते हैं.
5.c. 22 मई
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते देश से बाहर विदेशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत वापस लाया जा रहा है. इस मिशन का दूसरा चरण 16 मई से 22 मई तक चलेगा. इसके तहत 31 देशों में फंसे भारतीयों को लाया जाएगा. इस दौरान 149 उड़ानों का संचालन किया जा सकता है.
6.d. 20 लाख करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 फीसदी हिस्सा है. कहा जा रहा है कि इसके जरिए देश के विभिन्न वर्गों और आर्थिक कड़ियों को जोड़ने में बल मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा के बाद भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है जिसने जीडीपी का बड़ा हिस्सा दिया.
7.a. एक लाख
केंद्रीय स्वाास्य्यं मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जांच करने की क्षमता बढ़कर प्रतिदिन एक लाख हो गई है और इसमें 347 सरकारी और 137 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक कोविड-19 की कुल 17,62,840 जांच की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य और संघ शासित प्रदेशों की सरकारें एक साथ मिलकर कोरोना वायरस का मुकाबला कर रही हैं और इससे हम आश्वस्त हैं कि देश कोविड-19 के कारण उपजी किसी भी परिस्थिति से मुकाबला करने में सक्षम है.
8.a. इजरायल
इजरायल ने रवीन्द्रनाथ टैगोर के 159वें जन्म जयंती के मौके पर अपनी एक सड़क को उनका नाम दिया है. टैगोर के 159वें जन्म जयंती के मौके उन्हें सम्मान देने के तौर पर इजरायल ने ऐसा किया है. वे विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबल पुरस्कार विजेता हैं. वे एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार सम्मानित व्यक्ति हैं. वे एकमात्र कवि हैं जिसकी दो रचनाएँ दो देशों का राष्ट्रगान बनीं - भारत का राष्ट्र-गान जन गण मन और बाँग्लादेश का राष्ट्रीय गान आमार सोनार बाँग्ला गुरुदेव की ही रचनाएँ हैं.
9.c. टेबल टेनिस
वे पिछले लगभग दो साल से एएलएस (एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस) से पीड़ित थे. इस बीमारी में मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और शरीर की मूवमेंट पर असर पड़ता है. मनमीत सिंह 58 साल के थे. मनमीत सिंह साल 1980 के दशक के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक थे और साल 1989 में हैदराबाद में पुरुष एकल फाइनल में एस श्रीराम को हराकर राष्ट्रीय चैंपियन बने थे. वे साल 1981 से लगातार चार साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे लेकिन खिताब नहीं जीत पाए.
10.a. इंदु शेखर चतुर्वेदी
इंदु शेखर चतुर्वेदी ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) में सचिव का पदभार संभाल लिया है. चतुर्वेदी झारखंड कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने आनंद कुमार का स्थान लिया. आनंद कुमार संस्कृति मंत्रालय में सचिव बनाये गये हैं. एमएनआरई सचिव बनने से पहले इंदु शेखर चतुर्वेदी झारखंड सरकार में जलवायु परिवर्तन विभाग, पर्यावरण और वन मंत्रालय में अंतरिक्त मुख्य सचिव और अतिरक्त सचिव थे. वह झारखंड सरकार और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation