जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को किस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है?
a. तेलंगाना
b. बिहार
c. पंजाब
d. तमिलनाडु
2.साल 1959 में हिन्द केसरी का खिताब जीतने वाले निम्न में से किस पहलवान का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. द ग्रेट खली
b. श्रीपति खांचनाले
c. सुशील कुमार
d. टाइगर जीत सिंह
3.गृह मंत्रालय ने हाल ही में किस सांसद एवं अभिनेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है?
a. राज बब्बर
b. शत्रुघन सिन्हा
c. सनी देओल
d. परेश रावल
4.विजय दिवस (Vijay Diwas) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 18 अप्रैल
d. 16 दिसंबर
5.हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है?
a. इंटरसेप्टर सी-454
b. आईएनएस विक्रांत
c. आईएनएस अरिहंत
d. आईएनएस कलवरी
6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में कितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्या स किया?
a. पांच
b. सात
c. तीन
d. चार
7.किस देश के प्रधानमंत्री अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) समारोह में मुख्य अतिथि होंगे?
a. जापान
b. चीन
c. ब्रिटेन
d. नेपाल
8.ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर भारत और किस देश के बीच हाल ही में द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गयी?
a. म्यांमार
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
उत्तर-
1.a. तेलंगाना
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को तेलंगाना हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. जस्टिस कोहली अभी दिल्ली हाईकोर्ट में जज हैं. गौरतलब है कि तेलंगाना हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान का उत्तराखंड हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है और वे जून 2019 से यहां इस पद पर थे.
2.b. श्रीपति खांचनाले
मशहूर पहलवान और 1959 में हिंद केसरी का खिताब जीतने वाले श्रीपति खांचनाले का सोमवार को कोल्हापुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने शिव छत्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया था. खांचनाले ने साल 1959 में नयी दिल्ली में रुस्तमे पंजाब बट्टा सिंह को हराकर हिन्द केसरी खिताब जीता था. भारतीय कुश्ती में इस खिताब को बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है.
3.c. सनी देओल
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. अब उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम हमेशा मौजूद रहेगी. सनी देओल की ये सुरक्षा उनकी जान की खतरे को देखते हुए बढ़ाई गई है. वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत उनके साथ 11 जवान और 2 पीएसओ रहेंगे. आपको बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.
4.d. 16 दिसंबर
भारत में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस (vijay diwas) मनाया जाता है. हर साल देश में 16 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध की जीत की याद और युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान में विजय दिवस मनाया जाता है. 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों ने भारत से बहादुर सैनिकों के सामने समर्पण कर दिया था. तब यह संघर्ष बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का परिणाम था. जब बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था.
5.a. इंटरसेप्टर सी-454
सूरत के हजीरा स्थित एल एण्ड टी कंपनी द्वारा बनाई गई अंतीम सी-454 इंटरसेप्टर बोर्ड को भारतीय तट रक्षक दल (कोस्टगार्ड) में शामिल कर ‘जखो बन्दरगाह’ पर तैनात किया गया है. इस बोट पर कैप्टन मोहम्मद दानिश के नेतृत्व में 13 कोस्टगार्ड जवानों को तैनात किया गया है. जो जखो बंदरगाह के बाद समुद्री सीमा की सुरक्षा को मजबूत करेगें. सी-454 को छोटी आपात कार्रवाइयों के लिए विशेष तौर से डिजाइन किया गया है. इसका वजन 110 टन व लंबाई 27.80 मीटर है. अधिकतम रफ्तार 25 नाटिकल मील यानी करीब 80 किलोमीर प्रतिघंटा है. इसमें नेवीगेशन, कम्युनिकेशन और नाइट विजन के आधुनिक उपकरण लगे है.
6.c. तीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्याोस किया. इन परियोजनाओं में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, समुद्री जल शोधन संयंत्र और दुग्धर प्रसंस्करण डेयरी संयंत्र शामिल हैं. खारे पानी को पेयजल के रूप में परिवर्तित करने के संयंत्र की क्षमता 10 करोड लीटर प्रति दिन होगी. इससे आसपास के तकरीबन आठ लाख लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. हाईब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, अपनी श्रेणी में देश का सबसे बडा पार्क होगा.
7.c. ब्रिटेन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. बोरिस जॉनसन ने भारत की तरफ से भेजा गया न्योता स्वीकार कर लिया है. बता दें कि बोरिस जॉनसन बीते 27 साल में राजपथ परेड पर बतौर मेहमान आने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे. बोरिस जॉनसन की ब्रिटेन की सत्ता संभालने के बाद यह पहली भारत यात्रा होगी. भारत हर बार अपने स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और मेहमानों को आमंत्रित करता है.
8.a. म्यांमार
ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर पांचवीं भारत-म्यांमार द्विपक्षीय बैठक हाल ही में आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया और म्यांमार की सेंट्रल कमिटी ऑन ड्रग एब्यूज कंट्रोल ने नए साइकोट्रोपिक पदार्थों, ड्रग बरामदगी पर जांच का संचालन करने के लिए समय पर सूचना का आदान-प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की. भारत और म्यांमार एक त्रिपक्षीय राजमार्ग और कलादान मल्टी-मोडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहे हैं. यह मल्टीमॉडल प्रोजेक्ट कोलकाता को सिटवे बंदरगाह से जोड़ेगा. यह परियोजना, म्यांमार की कलादान नदी को भारत के उत्तर पूर्व से जोड़ेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation