जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-राजस्थान सरकार और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.राजस्थान सरकार ने हाल ही में किसानों के लिए किस नयी योजना को शुरू किया है?
a. मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
b. मुख्यमंत्री किसान व्यापार ऊर्जा योजना
c. मुख्यमंत्री किसान शक्ति ऊर्जा योजना
d. मुख्यमंत्री किसान धन ऊर्जा योजना
2.निम्न में से कौन सा बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं?
a. दिनेश कार्तिक
b. ऋषभ पंत
c. हार्दिक पंड्या
d. शिखर धवन
3.आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रारंभिक पदों और सेवाओं में नियुक्तियों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
a. 5 प्रतिशत
b. 10 प्रतिशत
c. 12 प्रतिशत
d. 15 प्रतिशत
4.अमेरिकी सीनेट के श्रम विभाग में निम्न में से किस भारतीय-अमेरिकी महिला को सॉलिसीटर नियुक्त किया गया है?
a. कोमल त्यागी
b. सोनम दास
c. सीमा नंदा
d. कोयल अग्रवाल
5.हाल ही में किस बल्लेबाज ने 81 पारियों में 14 शतक (सबसे तेज) लगाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है?
a. बाबार आजम
b. शिखर धवन
c. मुशफिकुर रहीम
d. सरफराज अहमद
6.विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 20 अप्रैल
c. 10 अगस्त
d. 17 जुलाई
7.भारत के जयनगर से किस देश के कुर्था के बीच 18 जुलाई को रेलगाड़ी परिचालन का सफल परीक्षण किया गया?
a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. चीन
d. भूटान
8.किस देश ने अपने चांगजियांग परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आधिकारिक तौर पर दुनिया के पहले वाणिज्यिक मॉड्यूलर छोटे रिएक्टर ‘लिंगलोंग वन’ का निर्माण शुरू कर दिया है?
a. जापान
b. चीन
c. रूस
d. इराक
उत्तर-
1.a. मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के लाखों किसानों को बिजली बिल पर बड़ी राहत देते हुए 'मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना' की शुरुआत का एलान किया है. इस योजना के तहत प्रदेश के हर किसान परिवार को बिजली के बिल पर एक हजार रुपये प्रतिमाह अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा. यह अनुदान सीधे किसानों के बैंक खाते में आएगा. इस योजना का लाभ इसी साल मई से आए बिजली के बिलों पर लागू होगा.
2.d. शिखर धवन
शिखर धवन भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिेकट में 6000 रन बनाने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं. शिखर धवन ने साल 2010 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. पिछले 11 सालों में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में खेलते हुए धवन ने 143 मैचों की 140 पारियों में 6000+ रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रनों की पारी रहा है.
3.b. 10 प्रतिशत
आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रारंभिक पदों और सेवाओं में नियुक्तियों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है. राज्य सरकार एक रिट याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा जारी अंतरिम आदेश के बाद पिछले दो वर्षों से शिक्षा में ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू कर रही है. मुख्य सचिव आदित्य नाथ दास द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की मौजूदा योजना के दायरे में जो लोग नहीं आते हैं और जिनकी कुल पारिवारिक आय आठ लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है, उन्हें ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ मिलेगा.
4.c. सीमा नंदा
अमेरिका में सीनेट ने श्रम विभाग के सॉलिसीटर के रूप में भारतवंशी नागरिक अधिकार वकील सीमा नंदा के नाम की पुष्टि की है. डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की पूर्व सीईओ सीमा नंदा, बराक ओबामा प्रशासन के दौरान श्रम विभाग में सेवाएं दे चुकी हैं. सीनेट ने 14 जुलाई को 46 के मुकाबले 53 वोट से उनके नाम की पुष्टि की. सीमा नंदा अमेरिकी न्याय विभाग के नागरिक अधिकार खंड (अब प्रवासी एवं कर्मचारी अधिकार अनुभाग कार्यालय) का नेतृत्व कर चुकी हैं.
5.a. बाबार आजम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 81 पारियों में 14 शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अमला ने यह कारनामा 84 पारी में किया था. बाबर ने इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने डेब्यू के बाद 103 वनडे पारी में 14 शतक लगाए थे. वे सबसे तेज शतक लगाने के मामले में वर्ल्ड में चौथे नंबर पर हैं.
6.d. 17 जुलाई
विश्व इमोजी दिवस प्रत्येक साल 17 जुलाई को मनाया जाता है. वर्ल्ड इमोजी डे इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ज ने साल 2014 में शुरू किया था. तब से लेकर अब तक हर साल 17 जुलाई को 'वर्ल्ड इमोजी डे' के तौर पर मनाया जाता है. इमोजी का इस्तेमाल सबसे पहले 1990 के दौरान शुरू हुआ, जब 17 जुलाई 2002 के दिन एप्पल ने अपने कैलेंडर ऐप के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया था.
7.a. नेपाल
भारत के जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच 18 जुलाई 2021 को रेलगाड़ी परिचालन का सफल परीक्षण किया गया. दोनों देशों के बीच साढ़े 34 किलोमीटर लंबा यह रेलखंड पहला रेल संपर्क है. यह बिहार में मधुबनी जिले के जयनगर को नेपाल के माहोत्तरी जिले के कुर्था को जोड़ेगा. इसकी लागत छह सौ 19 करोड़ रूपये है. जयनगर-कुर्था रेल संपर्क भारत नेपाल मित्रता रेल परियोजना के तहत आईआरसीओएन-इरकोन बना रहा है.
8.b. चीन
चीन ने अपने चांगजियांग परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आधिकारिक तौर पर दुनिया के पहले वाणिज्यिक मॉड्यूलर छोटे रिएक्टर ‘लिंगलोंग वन’ का निर्माण शुरू कर दिया है. एक बार पूरा हो जाने पर, इस छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर की उत्पादन क्षमता 1 अरब किलोवाट घंटे तक पहुंच सकती है. इससे चीन में 5 लाख से अधिक घरों को लाभ मिलने की उम्मीद है. यह बहुउद्देशीय छोटा मॉड्यूलर रिएक्टर 2016 में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा अनुमोदित होने वाला पहला रिएक्टर था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation