जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व सामाजिक न्याय दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.विश्व सामाजिक न्याय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 15 जुलाई
d. 20 फरवरी
2.भारत ने मालदीव की सामुद्रिक सुरक्षा के लिए कितने करोड़ रूपए का समझौता किया है?
a. 163 करोड़ रूपए
b. 300 करोड़ रूपए
c. 363 करोड़ रूपए
d. 523 करोड़ रूपए
3.निम्न में से किस टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का एक और खिताब अपने नाम कर लिया है?
a. नोवाक जोकोविच
b. डेनियल मेदवेदेव
c. महेश भूपति
d. रोहन बोपन्ना
4.अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 16 अप्रैल
d. 21 फरवरी
5.चीन ने बाल अपराधों से निपटने के लिए कुछ गंभीर अपराधों में अपराधियों की उम्र 14 से घटाकर कितने वर्ष कर दिया है?
a. 12 वर्ष
b. 11 वर्ष
c. 10 वर्ष
d. इनमें से कोई नहीं
6.निम्न में से किस टेनिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेंलियन ओपन टेनिस के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है?
a. जेनिफर ब्रैडी
b. नाओमी ओसाका
c. रिया भाटिया
d. नेहा अग्रवाल
7.किस देश के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है?
a. बांग्लादेश
b. भारत
c. श्रीलंका
d. इनमें से कोई नहीं
8.विश्व पैंगोलिन दिवस (World Pangolin Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. फरवरी के तीसरे शनिवार
b. जनवरी के तीसरे सोमवार
c. मार्च के पहले शनिवार
d. अप्रैल के तीसरे मंगलवार
उत्तर-
1.d. 20 फरवरी
विश्व भर में 20 फरवरी को "विश्व सामाजिक न्याय दिवस" मनाया जाता है. हर किसी व्यक्ति को, बिना किसी भेदभाव के, समान रूप से, न्याय मिल सके और सामाजिक न्याय को बढ़ावा मिल सके, इस उद्देश्य के साथ इस दिन को मनाया जाता है. पहली बार वर्ष 2009 में इस दिन को "वर्ल्ड सोशल जस्टिस डे" के रूप में मनाया गया था.
2.c. 363 करोड़ रूपए
भारत ने मालदीव के साथ करीब 363 करोड़ रुपये का लाइन ऑफ क्रेडिट रक्षा समझौता किया है. यह राशि पहले से स्वीकृत ऋण के तौर पर मालदीव को दी जाएगी, जिसे वह अपनी समुद्री सुरक्षा क्षमताएं बढ़ाने पर खर्च कर सकेगा. यह समझौता मालदीव के वित्त मंत्रालय व भारत के आयात-निर्यात बैंक (एक्सिम) के बीच हुआ है.
3.a. नोवाक जोकोविच
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हरा दिया. यह जोकोविच का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है तो साथ ही 9वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. पहली बार उन्होंने ये खिताब 2008 में जीता था.
4.d. 21 फरवरी
विश्व भर में 21 फरवरी को "अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस" मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अपनी भाषा-संस्कृति के प्रति लोगों में रुझान पैदा करना और जागरुकता फैलाना है. वर्ष 1999 में मातृभाषा दिवस मनाने की घोषणा यूनेस्को द्वारा की गई थी. वर्ष 2000 में पहली बार इस दिन को "अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस" के रूप में मनाया गया था.
5.a. 12 वर्ष
चीन ने बाल अपराधों से निपटने के लिए कुछ गंभीर अपराधों में अपराधियों की उम्र 14 से घटाकर 12 वर्ष कर दिया है. संशोधित कानून के तहत 12 से 14 साल का किशोर इरादतन हत्या या इरादतन घायल करने के कारण होने वाली मौत या गंभीर रूप से अशक्तता के लिए जिम्मेदार माना जाएगा. नया कानून 1 मार्च से लागू होगा. चीन की सर्वोच्च न्यायिक संस्था ने जून में एक श्वेतपत्र जारी कर कहा है कि 2018 से 2019 के दौरान किशोर अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसी को देखते हुए कानून में यह संशोधन किया गया है.
6.b. नाओमी ओसाका
जापान की नाओमी ओसाका ने हाल ही में महिला एकल फाइनल में जेनिफर ब्रैडी को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीत लिया है. यह उनके करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है. ओसाका ने ग्रैंडस्लैम में आठवीं बार खेलते हुए चौथा खिताब जीता, उन्होंने फाइनल में लगातार छह गेम हासिल कर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की. उन्होंने 2018 में अमेरिकी ओपन और 2019 में आस्ट्रेलियाई ओपन की ट्रॉफी हासिल की थी.
7.c. श्रीलंका
श्रीलंका के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2015 में खेला था. उन्होंने 25 टेस्ट, 24 वन-डे में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 75 और 32 विकेट लिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2011 में एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.
8.a. फरवरी के तीसरे शनिवार
विश्व पैंगोलिन दिवस (World Pangolin Day) हर साल "फरवरी के तीसरे शनिवार" को मनाया जाता है. साल 2021 में, 20 फरवरी 2020 को वार्षिक विश्व पैंगोलिन दिवस मनाया गया. इस दिन का उद्देश्य इन अद्वितीय स्तनधारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और संरक्षण प्रयासों को तेज करना है. एशिया और अफ्रीका में पैंगोलिन की संख्या तेजी से घट रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation