जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –भारतीय रिजर्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध कितने दिनों के लिए बढ़ा दिया है?
a. 6 माह
b. 10 माह
c. 11 माह
d. 8 माह
2.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जून
b. 15 मार्च
c. 21 जून
d. 12 अप्रैल
3.रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले किस स्पिनर का हाल ही में निधन हो गया?
a. राजिंदर गोयल
b. बिशन सिंह बेदी
c. अनिल कुंबले
d. चेतन शर्मा
4.पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को हाल ही में किसका चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
a. NCAER
b. NIPFP
c. ICRIER
d. ADB
5.हाल ही में उत्तराखंड के किस प्रसिद्ध लोकगायक और संगीतकार का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. जीत सिंह नेगी
b. अमित नेगी
c. नरेन्द्र दत्त नेगी
d. प्रकाश नेगी
6.भारत और किस देश की सरकार ने भारत में कोरोना संकट से निपटने और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने हेतु 200 लाख यूरो का करार किया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. पाकिस्तान
d. फ्रांस
7.विश्व शरणार्थी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 20 जून
b. 10 मार्च
c. 12 अप्रैल
d. 15 जून
8.किस राज्य के सहारनपुर में 50 लाख साल पुराना स्टेगोडॉन प्रजाति के हाथी का जीवाश्म मिला है?
a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. झारखंड
d. पंजाब
9.हाल ही में दक्षिण एशिया में आर्थिक कूटनीतिक संबंधों के चलते चीन द्वारा किस देश से चीन में निर्यात होने वाले सामान पर 97 प्रतिशत टैरिफ छूट देने की घोषणा की गई है?
a. भारत
b. अमेरिका
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
10.कोरोना वायरस (COVID-19) के मद्देनज़र वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले 93वें अकादमी पुरस्कारों अथवा ऑस्कर (Oscars) को कितने माह के लिये स्थगित कर दिया गया है?
a. सात माह
b. दस माह
c. दो माह
d. आठ माह
उत्तर-
1.a. 6 माह
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पीएमसी बैंक पर लगे प्रतिबंध को 6 माह के लिए बढ़ा दिया है. वहीं ग्राहकों को राहत देते हुए कैश निकालने की लिमिट बढ़ा दी है. अब बैंक के डिपॉजिटर्स 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे. अब तक ये लिमिट 50 हजार रुपये की थी. आरबीआई के इस फैसले से करीब 84 फीसदी डिपॉजिटर्स को राहत मिलेगी. दरअसल, आरबीआई ने नियमों के उल्लंईघन और गड़बड़ी को लेकर पीएमसी बैंक पर पाबंदी लगाई है.
2.c. 21 जून
योग से होने वाले फायदों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दुनियाभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था. पीएम मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एकसाथ योग करने की बात कही थी. इसके बाद महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और तभी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अस्तित्व में आया.
3.a. राजिंदर गोयल
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर राजिंदर गोयल का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण हाल ही में निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे. गोयल ने हरियाणा और उत्तर क्षेत्र की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 157 मैचों में 750 विकेट चटकाए. वे 44 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहे. सुनील गावस्कर ने अपनी किताब ‘आइडल्स’ में जिन खिलाड़ियों को जगह दी थी, उसमें गोयल भी शामिल थे.
4.b. NIPFP
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (NIPFP) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. आर्थिक शोध संस्थान ने कहा कि उर्जित पटेल 22 जून 2020 से यह पद संभालेंगे. वे विजय केलकर का स्थान लेंगे. विजय केलकर ने 01 नवंबर 2014 को संस्थान के चेयरमैन का पद संभाला था. उर्जित पटेल ने 10 दिसंबर 2018 को आरबीआई गवर्नर के कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था.
5.a. जीत सिंह नेगी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकगायक और गीतकार जीत सिंह नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एचएमवी ने साल 1947 में उनके गीतों को उन्हीं की आवाज में रिकॉर्ड किया था. जीत सिंह नेगी यह लोकप्रियता हासिल करने वाले पहले गढ़वाली लोक गायक थे. लोकगायक जीत सिंह नेगी को 'गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर' से सम्मानित किया गया. जीत सिंह नेगी न सिर्फ प्रसिद्ध लोकगायक हैं, बल्कि उत्कृष्ट संगीतकार, निर्देशक और रंगकर्मी भी रहे. दो हिंदी फिल्मों में उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक भी काम किया है.
6.d. फ्रांस
भारत और फ्रांस की सरकार ने भारत में कोरोना संकट से निपटने और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने हेतु 200 लाख यूरो का करार किया है. फ्रांस इस ऋण के माध्यम से भारत के साथ कोविड-19 संकट के मद्देनजर देश और केंद्र सरकार की क्षमताओं को बढ़ाने और देश के सबसे कमजोर लोगों की सहायता का काम करेगा. इसके लिए विश्व बैंक द्वारा भारतीय अधिकारियों के सहयोग से कार्ययोजना बनाई गई है, जिसका लक्ष्य भारत सरकार के मौजूदा सामाजिक सुरक्षा उपायों को और अनुकूलन बनाना है.
7.a. 20 जून
विश्व शरणार्थी दिवस, प्रत्येक वर्ष 20 जून को मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया भर में शरणार्थियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है. इस दिन का उदेश्य शरणार्थियों की दुर्दशा पर ध्यान आकर्षित करना है. इस दिन, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNRA) को शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्च आयुक्त के रूप में भी जाना जाता है, जो विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी करता है और अपने अभियान के लिए विषय की घोषणा भी करता है.
8.b. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 50 लाख साल पुराना स्टेगोडॉन प्रजाति के हाथी का जीवाश्म मिला है. इस प्रजाति के हाथी अब विलुप्त हो चुके हैं. शिवालिक वन प्रभाग के सहारनपुर वन क्षेत्र में सर्वेक्षण के दौरान यह सफलता मिली है. जीवाश्म के अध्ययन के बाद वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी देहरादून के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह जीवाश्म 50 लाख वर्ष से अधिक पुराना तथा स्टेगोडॉन प्रजाति के हाथी का है.
9.d. बांग्लादेश
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि मत्स्य और चमड़े के उत्पादों को कवर करने वाली 97 प्रतिशत वस्तुओं को चीनी टैरिफ से छूट दी जाएगी. चीन का यह कदम ‘ढाका-बीजिंग संबंधों’ के लिये महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता है. बांग्लादेश पहले ही ‘एशिया प्रशांत व्यापार समझौते’ (Asia-Pacific Trade Agreement) के तहत 3095 वस्तुओं के लिये टैरिफ-छूट प्राप्त करता है. चीन द्वारा की गई नवीनतम घोषणा के परिणामस्वरूप, बांग्लादेश के अब कुल 8256 सामानों को चीनी टैरिफ से छूट दी जाएगी.
10.c. दो माह
नई घोषणा के अनुसार, अकादमी पुरस्काारों को 25 अप्रैल 2021 तक के लिये स्थगित कर दिया गया है, इससे पूर्व इन 93वें अकादमी पुरस्कार का आयोजन 28 फरवरी 2021 को किया जाना था. उल्लेखनीय है कि यह चौथी बार है जब ऑस्कर स्थगित किया गया है. सर्वप्रथम वर्ष 1938 में लॉस एंजिल्स में आई बाढ़ के बाद अकादमी पुरस्कारों को स्थगित किया गया था, जिसके बाद एक बार पुनः वर्ष 1968 में मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या के बाद और वर्ष 1981 में 40वें अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन (Ronald Reagan) की हत्या के प्रयास के बाद ऑस्कर को स्थगित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation