हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 23 जुलाई 2021

Jul 23, 2021, 19:00 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-राष्ट्रीय प्रसारण दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-राष्ट्रीय प्रसारण दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.केंद्र सरकार ने हाल ही में किस केंद्रशासित प्रदेश में 750 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय को मंजूरी प्रदान कर दी है?
a.    दिल्ली
b.    लक्षद्वीप
c.    पुडुचेरी
d.    लद्दाख

2.राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    15 मार्च
c.    23 जुलाई
d.    12 अगस्त

3.भारत की युवा पहलवान तनु ने कितने किलो भारवर्ग में कैडेट विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है?
a.    43 किलो भारवर्ग
b.    53 किलो भारवर्ग
c.    65 किलो भारवर्ग
d.    इनमें से कोई नहीं

4.हाल ही में किस देश ने ‘स्पेस राइस’ की अपनी पहली फसल की कटाई की है?
a.    जापान
b.    चीन
c.    नेपाल
d.    भारत

5.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के अनुसार, 2021 के लिए वैश्विक विकास दर लगभग कितने प्रतिशत रहेगी?
a.    4 प्रतिशत
b.    8 प्रतिशत
c.    6 प्रतिशत
d.    9 प्रतिशत

6.निम्न में से किस देश ने 20 जुलाई 2021 को दक्षिणी प्रशिक्षण रेंज, कपुस्टिन यार (Kapustin Yar) से अपनी नई एस-500 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
a.    चीन
b.    पाकिस्तान
c.    बांग्लादेश
d.    रूस

7.केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत पेंशन फंड प्रबंधन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर कितने फीसदी कर दी है?
a.    64 फीसदी
b.    74 फीसदी
c.    84 फीसदी
d.    70 फीसदी

8.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पेशलिटी स्टील के लिए कितने करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है?
a.    5,322 करोड़ रुपये
b.    4,322 करोड़ रुपये
c.    3,322 करोड़ रुपये
d.    6,322 करोड़ रुपये

उत्तर-

1.d. लद्दाख
केंद्र सरकार ने 22 जुलाई 2021 को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इसके तहत केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 750 करोड़ की लागत से सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. ये यूनिवर्सिटी वहां अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक मॉडल का कार्य करेगी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के रूप में लद्दाख के अस्तित्व में आने के बाद यह पाया गया कि यहां उच्च शिक्षा का कोई शीर्ष संस्थान नहीं है. इसके बाद ही केंद्र सरकार ने लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने का फैसला लिया था, जिसे अब मंजूरी दी गई है.

2.c. 23 जुलाई
राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) भारत में प्रत्येक वर्ष 23 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन वर्ष 1927 में इंडियन प्रसारण कंपनी ने बंबई स्टेशन से रेडियो प्रसारण शुरू किया था. भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत 1920 के दशक में हुई थी. पहला कार्यक्रम 1923 में मुंबई के रेडियो क्लसब द्वारा प्रसारित किया गया था.

3.a. 43 किलो भारवर्ग
भारत की युवा पहलवान तनु और प्रिया विश्व चैम्पियन बन गए जिन्होंने कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता. तनु ने 22 जुलाई को देर रात हुए मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया. उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी. 

4.b. चीन
हाल ही में चीन ने ‘स्पेस राइस’ की अपनी पहली फसल की कटाई की है, चीन ने नवंबर में ‘चांग ई-5’ मिशन के तहत 23 दिवसीय चंद्र यात्रा के दौरान चावल के बीज भेजे थे. ब्रह्मांडीय विकिरण और शून्य गुरुत्वाकर्षण के संपर्क में आने के बाद लगभग 40 ग्राम वज़न वाले इन बीजों पर चीन के ‘अंतरिक्ष प्रजनन अनुसंधान केंद्र’ में अनुसंधान किया जा रहा है. चीन 1987 से चावल और अन्य फसलों के बीज अंतरिक्ष में ले जा रहा है और उन पर अनुसंधान कर रहा है.

5.c. 6 प्रतिशत
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने कहा कि 2021 के लिए वैश्विक विकास दर लगभग 6 प्रतिशत रहेगी. IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि जब तक कोविड-19 टीकाकरण की गति नहीं बढ़ जाती, तब तक आर्थिक सुधार में कमी आएगी. अप्रैल के महीने में IMF ने अनुमान लगाया था कि 2021 के लिए वैश्विक विकास दर 6 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी. जॉर्जीवा ने कहा कि विकासशील देशों में टीकों तक पहुंच की कमी के साथ-साथ कोविड-19 वायरस के डेल्टा संस्करण के तेजी से प्रसार से आर्थिक सुधार की गति धीमी होने का खतरा है.

6.d. रूस
रूस ने 20 जुलाई 2021 को दक्षिणी प्रशिक्षण रेंज, कपुस्टिन यार (Kapustin Yar) से अपनी नई एस-500 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. एस-500 मिसाइल प्रणाली अल्माज़-एंटे एयर डिफेंस कंसर्न द्वारा विकसित की जा रही है. एस-500 दुनिया का सबसे उन्नत एंटी-मिसाइल सिस्टम है और इसकी रेंज 600km होने की उम्मीद है. यह मिसाइल प्रणाली अंतरिक्ष से होने वाले हमलों का मुकाबला करने में भी सक्षम है.

7.b. 74 फीसदी
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत पेंशन फंड प्रबंधन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दी है. पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) अधिनियम बीमा क्षेत्र में एफडीआई (FDI) सीमा को जोड़ता है. जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) शुरू की गई थी और बाद में 2009 में इसे सभी के लिए खोल दिया गया था.

8.d. 6,322 करोड़ रुपये
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पेशलिटी स्टील के लिए 6,322 करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है. इस कदम का उद्देश्य इस क्षेत्र से घरेलू निर्यात और विनिर्माण को बढ़ावा देना है. 6,322 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन पांच वर्षों में प्रदान किया जायेगा और यह योजना 5,25,000 से अधिक नौकरियों का सृजन करेगी. यह विनिर्माण को बढ़ावा देगा और आयात को कम करने में मदद करेगा.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News