जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.आईसीसी ने निम्न में से किस भारतीय क्रिकेटर को दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्लेयर चुना है?
a. विराट कोहली
b. हार्दिक पांड्या
c. ऋषभ पंत
d. दिनेश कार्तिक
2.आईसीसी ने किस पूर्व भारतीय कप्तान को दशक के ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया है?
a. सुनील गावस्कर
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. सौरव गांगुली
d. वीरेंद्र सहवाग
3.निम्नलिखित में से किस फुटबॉलर को दशक के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a. लियोन मेसी
b. सुनील छेत्री
c. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
d. मकोतो हसेबे
4.हाल ही में किस प्रख्यात नृत्य इतिहासकार और आलोचक का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
a. सुनील कोठारी
b. राहुल सचदेवा
c. मोहित अग्रवाल
d. प्रकाश अरोड़ा
5.संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस साल के अंत तक चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की योजना तैयार की है?
a. 2030
b. 2028
c. 2035
d. 2026
6.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में देश की पहली ड्राइवर-रहित मेट्रो रेल का उद्घाटन किया है?
a. दिल्ली
b. लखनऊ
c. कोलकाता
d. जयपुर
7.हाल ही में सुगाथाकुमारी का निधन हो गया है, वे निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित थी?
a. डॉक्टर
b. कवि
c. शास्त्रीय नर्तक
d. क्रिकेटर
8.निम्न में से किस राज्य में जाति के स्टिकर वाले वाहनों के मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी?
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. झारखंड
d. पंजाब
उत्तर-
1.a. विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी का दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर चुना गया है. विराट कोहली ने पिछले दस सालों में टेस्ट, टी20 और वनडे में 56.97 की औसत से 20,396 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दशक में 66 शतक और 94 अर्धशतक जड़ा है. कोहली इस दशक में वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
2.b. महेंद्र सिंह धोनी
आईसीसी ने महेंद्र सिंह धोनी को दशक का बेस्ट स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया है. धोनी को साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के लिए ये अवॉर्ड मिला है. धोनी ने नॉटिंघम टेस्ट के दौरान इयान बेल को रन आउट होने के बावजूद वापस खेलने के लिए बुला लिया था. अब आईसीसी ने उस खेल भावना के लिए धोनी को ये सम्मान दिया है.
3.c. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुबई ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में दशक का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया है. रोनाल्डो ने लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए इस अवॉर्ड को अपने नाम किया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा, पेप गार्डियोला को दशक का बेस्ट कोच चुना गया, जबकि साल 2020 के बेस्ट फुटबॉलर का अवॉर्ड राबर्ट लेवांडोवस्की को दिया गया. साल के बेस्ट कोच का अवॉर्ड हेन्स फ्लिक ने अपने नाम किया.
4.a. सुनील कोठारी
प्रख्यात नृत्य इतिहासकार और आलोचक सुनील कोठारी का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें साल 2001 में चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उन्होंने भारतीय शास्त्रीय नृत्यों पर 20 पुस्तकें लिखीं और भरतनाट्यम, कत्थक तथा मणिपुरी नृत्य रूपों पर विस्तार से लिखा.
5.d. 2026
संयुक्त राज्य अमेरिका ने साल 2026 के अंत तक चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की योजना तैयार की है. अमेरिकी ऊर्जा विभाग नासा के सहयोग से 2021 की शुरुआत में, इसके डिजाइन का प्रस्ताव रखेगा. साथ ही यह हाल ही में व्हाइट हाउस के निर्देश के बाद और अधिक गति मिली है. नासा से चांद की सतह पर एक फिजन सरफेस पावर प्रॉजेक्टक शुरू करने को कहा गया है. इसकी क्षमता 40 किलोवॉट की होगी और यह पूरा सिस्टम चांद पर अमेरिका की लगातार मौजूदगी और मंगल के भावी दौरों को सपोर्ट करेगा.
6.a. दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर 2020 को राजधानी दिल्ली में देश की पहली ड्राइवर-रहित मेट्रो रेल का उद्घाटन किया है. देश में ड्राइवर-रहित इस पहली मेट्रो रेल का संचालन दिल्ली मेट्रो की 38 किलोमीटर लंबी लाइन-8 यानी मैजेंटा लाइन पर किया गया है. दिल्ली मेट्रो जो कि मौजूदा समय में देश की सबसे बड़ी शहरी रैपिड ट्रांजिट प्रणाली है. उन्होंने 24 दिसंबर 2002 को शाहदरा और तीस हजारी स्टेशन के बीच 8.4 किलोमीटर लंबे मार्ग पर परिचालन शुरू किया था.
7.b. कवि
मशहूर मलयालम कवयित्री और पर्यावरण कार्यकर्ता सुगाथाकुमारी का कोरोना से निधन हो गया. तिरुवनंतपुरम के जवाहर बाल भवन के प्रिंसिपल रहीं सुगाथाकुमारी केरल स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ चिल्ड्रेन लिटरेचर द्वारा प्रकाशित एक पत्रिका ‘थलीर’ की प्रधान संपादक भी थीं. प्रकृति संरक्षण समिति और अभय के संस्थापक सचिव रही सुगाथाकुमारी को समाज सेवा के लिए लक्ष्मी पुरस्कार मिला है.
8.a. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार वाहनों पर जाति सूचक शब्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है. सरकार वाहनों पर जातिसूचक स्टीकर या शब्द लगे होने पर गाड़ी को सीज कर सकती है. इसके अलावा वाहन मालिक को भारी चालान भी भरना पड़ सकता है. दरअसल मोटर वाहन एक्ट के अनुसार नंबर प्लेट पर अगर नंबर के अलावा कुछ भी लिखा है, तो परिवहन विभाग ऐसे वाहन और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation