जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –विजडन इंडिया और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.विजडन इंडिया के एक पोल के अनुसार पिछले 50 वर्ष में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का पोल किस खिलाड़ी ने जीत लिया है?
a. सचिन तेंदुकर
b. सुनील गावस्कर
c. जहीर खान
d. राहुल द्रविड़
2.हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. पश्चिम बंगाल
d. गोवा
3.पाकिस्तान की राजधानी इस्लाामाबाद में हाल ही में किस नाम से पहला हिन्दू मंदिर बनाने की आधारशिला रखी गयी है?
a. श्री कृष्ण मंदिर
b. गणेश मंदिर
c. विष्णु मंदिर
d. राम मंदिर
4.हाल ही में महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a. प्रमोद कुमार
b. संजय कुमार
c. अनिल कुमार
d. दिलीप त्यागी
5.हाल ही में किस देश ने भारत के बाहर पहली योग यूनिवर्सिटी खोलने की आधारशिला रखी है?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. अमेरिका
d. चीन
6.भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (UNRWA) को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने करने की प्रतिबद्धता जताई है?
a. 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर
b. 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर
c. 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर
d. 31 मिलियन अमेरिकी डॉलर
7.हाल ही में किस देश ने चीन, वियतनाम और कोरिया से कुछ प्रकार के विशिष्ट इस्पात उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क (Anti-Dumping Duty) लगाने की घोषणा की है?
a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. भारत
d. रूस
8.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 मार्च
c. 12 मई
d. 23 जून
9.किस भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल-पुरस्कार विजेता ने साल 2020 के जर्मन बुक ट्रेड का प्रतिष्ठित शांति पुरस्कार जीता है?
a. अमर्त्य सेन
b. मनमोहन सिंह
c. रघुराम राजन
d. विजयशंकर व्यास
10.केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु कर्ज श्रेणी के अंतर्गत आने वाले छोटी राशि का कर्ज ले रखे कर्जदाताओं को कितने प्रतिशत ब्याज सहायता देने को मंजूरी दी है?
a. दो प्रतिशत
b. तीन प्रतिशत
c. चार प्रतिशत
d. पांच प्रतिशत
उत्तर-
1.d. राहुल द्रविड़
विजडन इंडिया के एक सर्वे में राहुल द्रविड़ को भारत के पिछले 50 साल के टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया है. विजडन द्वारा करवाए गए इस पोल में कुल 11400 लोगों ने वोटिंग की। इसमें द्रविड़ को 52 और तेंदुलकर को 48 फीसदी वोट मिले. 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ पोल के शुरुआती दौर में सचिन से पिछड़ रहे थे लेकिन धीरे-धीरे वह सचिन से आगे निकल गए.
2.c. पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है. पश्चिम बंगाल में फिलहाल जारी लॉकडाउन 30 जून को समाप्त होने वाला था. इस दौरान पहले की तरह जारी कुछ निश्चित छूट बरकरार रहेगी. इससे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी राज्य में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को आगामी 31 जुलाई तक बंद रखने की घोषणा कर चुके हैं.
3.a. श्री कृष्ण मंदिर
पाकिस्ता न के इस्ला1माबाद शहर में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी गई है. बताया जा रहा है कि इस मंदिर को बनाने में 10 करोड़ पाकिस्तामनी रुपये का खर्च आएगा. भगवान कृष्णह के इस मंदिर को इस्लाधमाबाद के H-9 इलाके में 20 हजार वर्गफुट के इलाके में बनाया जा रहा है. इस्लाामाबाद हिंदू पंचायत ने इस मंदिर का नाम श्रीकृष्णे मंदिर रखा है. इस मंदिर के लिए वर्ष 2017 में जमीन दी गई थी.
4.b. संजय कुमार
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में राज्य के वरिष्ठतम आइएएस अधिकारी संजय कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त करने की घोषणा कर दी है. मुख्य सचिव अजोय मेहता (Ajoy Mehta) 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे और संजय कुमार 01 जुलाई से कार्यभार संभालेंगे. वर्तमान मुख्य सचिव अजोय मेहता को मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है.
5.c. अमेरिका
छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाने के लिए भारत के बाहर पहले योग विश्वविद्यालय की लॉस एंजिलिस में स्थापना की गई. स्वामी विवेकानंद योग फाउंडेशन के कुलाधिपति एवं प्रख्यात योग गुरु डॉ. एचआर नागेंद्र इसके पहले अध्यक्ष होंगे. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इस मौके पर कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका से भाईचारे का संदेश दिया था और भारत के बाहर पहले योग विश्वविद्यालय के जरिए योग का संदेश भी अमेरिका से दुनिया में प्रसारित किया जाएगा.
6.c. 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर
इस राशि का भुगतान आने वाले दो वर्षों में किया जाएगा. यह 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर राशि का भुगतान वर्ष 2020 में दिए जाने वाले 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अलग किया जाएगा. इसके अलावा भारत ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने में मदद के रूप में फिलिस्तीन को जीवन रक्षक दवाए मुहैया कराने का भी वादा किया है. भारत सरकार द्वारा 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान की घोषणा UNRWA के लिए आयोजित आभासी मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के दौरान की गई.
7.c. भारत
हाल ही में भारत ने चीन, वियतनाम और कोरिया से कुछ प्रकार के विशिष्ट इस्पात उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाने की घोषणा की है. आयात पर लागू किये जाने वाला यह शुल्क 13.07 डॉलर प्रति टन से लेकर 173.1 डॉलर प्रति टन हो सकता है. इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, चीन, वियतमान और कोरिया पर अधिरोपित किया गया एंटी-डंपिंग शुल्क पाँच वर्ष की अवधि के लिये प्रभावी होगा.
8.d. 23 जून
प्रत्येक वर्ष 23 जून को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) का आयोजन किया जाता है. इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानवीय जीवन में खेल के महत्त्व को चिह्नित करना और दुनिया भर में खेल और खेलों में भागीदारी को बढ़ावा देना है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को पेरिस में की गई थी. यह ओलंपिक खेलों के नियमित आयोजन को सुनिश्चित करता है, सभी संबद्ध सदस्य संगठनों का समर्थन करता है और उचित तरीकों से ओलंपिक के मूल्यों को बढ़ावा देता है.
9.a. अमर्त्य सेन
जर्मनी के प्रकाशकों और पुस्तक विक्रेताओं के संगठन जर्मन बुक ट्रेड ने भारतीय अर्थशास्त्री और दार्शनिक अमर्त्य सेन को 2020 के शांति पुरस्कार के लिए चुना है. भारतीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को विश्वभर में फैले सामाजिक अन्याय को उजागर करने के उनके काम के लिए सम्मानित किया गया. अमेरिका की हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर अमर्त्य सेन को साल 1998 में नोबेल शांति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.
10.a. दो प्रतिशत
यह कदम छोटे कारोबारियों को कोरोना वायरस महामारी और उसके बाद उसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन से हुई समस्या से पार पाने में मदद के लिए उठाया गया है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शिशु श्रेणी में लाभार्थियों को 50,000 रुपये तक का कर्ज बिना किसी गारंटी के दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरूआत की थी. इसके तहत 10 लाख रुपये तक का कर्ज लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों को दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation