करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 01 अक्टूबर से 06 अक्टूबर 2018

Oct 6, 2018, 15:40 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs One Liners
Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

•    भारत और जिस देश ने सैन्य सहयोग, विशेषकर रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं- कज़ाकिस्तान


•    अंतर्राष्ट्रीय भारतीय विज्ञान उत्सव 2018 उत्तर प्रदेश के जिस शहर में 5 अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ- लखनऊ


•    वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में जारी पहले टेस्ट में 04 अक्टूबर 2018 को विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अपना इतना अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा कर लिया हैं-30वां


•    दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति ली म्यूंग-बाक को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराते हुए जितने साल जेल की सज़ा सुनाई है-15 साल


•    हिग्स बोसॉन कण को 'द गॉड पार्टिकल' का नाम देने वाले जिस नोबेल पुरस्कार विजेता का 96 वर्ष में निधन हो गया है- लियोन लीडरमैन


•    हाल ही में सरकार द्वारा यात्री के चेहरे और बायोमैट्रिक से एयरपोर्ट पर इंट्री करने की सुविधा जारी की गई. इस सुविधा का नाम है – डिजी यात्रा


•    भारत की यात्रा पर आये रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतने समझौतों पर हस्ताक्षर किये – आठ


•    भारतीय मूल की वह अधिकारी जिसे हाल ही में ट्रम्प प्रशासन द्वारा अमेरिकी परमाणु विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया – रीता बरनवाल


•    वर्ष 2018 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए इस यजीदी दुष्कर्म पीड़िता को संयुक्त रूप से कांगो के डॉ मुकवेगे के साथ चयनित किया गया है – नदिया मुराद


•    भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है – मदन भीमराव

 

•    जिस राज्य सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर बताया है कि अफसरों को अब अपने घर से ऑफिस जाने और 1,000 किलोमीटर तक गैर-आधिकारिक यात्रा के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये देने होंगे- हरियाणा सरकार


•    इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए जिस देश ने 'ऑपरेशन समुद्र मैत्री' लॉन्च किया है- भारत

•    इंग्लैंड के जिस पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है- ऐंड्रयू स्ट्रॉस


•    आरबीआई ने हाल ही में नियमों का पालन नहीं करने को लेकर जिस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है-फेडरल बैंक


•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 3 अक्टूबर 2018 को जिस जस्टिस को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई- रंजन गोगोई


•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में भारत और जिस के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- रूस


•    चंदा कोचर के स्थान पर इन्हें हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया है – संदीप बक्शी


•    वह राज्य जहां मुंबई के बाद स्वच्छ रेल आरंभ की गई है – दिल्ली


•    वह बैंक जिसने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान “उद्यम अभिलाषा” लॉन्च किया है – सिडबी


•    नोबेल पुरस्कार की रसायन विज्ञान श्रेणी में पुरस्कृत किये जाने वाले वैज्ञानिकों में अमेरिकी वैज्ञानिक फ्रांसेस अर्नोल्ड, जॉर्ज पी स्मिथ के अलावा तीसरे वैज्ञानिक हैं - ग्रेगोरी विंटर


•    वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली बैठक का आयोजन किया – नई दिल्ली


•    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने हाल ही में वैश्विक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य दिशा-निर्देश जारी किये – संयुक्त राष्ट्र

 

•    इस देश को हाल ही में युवा ओलंपिक खेलों का आयोजक चयनित किया गया है – अर्जेंटीना

•    इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान के एनआईपीएम रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है - डॉ. तपन कुमार चंद 

•    इन्होने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया – जस्टिस रंजन गोगोई

•    इन्होने हाल ही में महानिदेशक एयर (ओपीएस) के रूप में कार्यभार संभाला – एयर मार्शल अमित देव

•    वह स्थान जहां भारत,  ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के बीच संयुक्त बहुराष्ट्रीय सामुद्रिक अभ्यास आईबीएसएएमएआर आयोजित किया जा रहा है - सिमन्स टाउन 

•    वह राज्य जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार-2018 का सर्वोच्च सम्मान मिला है – हरियाणा

•    वह भारतीय मूल की महिला अधिकारी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया – गीता गोपीनाथ

•    वर्ष 2018 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें शामिल महिला वैज्ञानिक का नाम है - डोना स्ट्रिकलैंड

•    इन दो वैज्ञानिकों को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है - जेम्स पी एलिसन और तासुकू होंजो

•    राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के इस जिले के लिए नदी प्रदूषण समाप्ति योजना को मंजूरी दी गई है – उधमपुर

•    जिस देश ने हाल ही में पहली बार एक साथ हाइपरसॉनिक विमान के तीन मॉडलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- चीन


•    अमेरिका और जिस देश के बीच 30 सितम्बर 2018 को नाफ्टा समझौते (उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते) को लेकर सहमति बन गई- कनाडा


•    तुर्की में आयोजित विश्व कप फाइनल्स में भारतीय तीरंदाज़ दीपिका कुमारी ने महिलाओं की रिकर्व स्पर्धा में लिज़ा उनरू को हराकर जो पदक जीत लिया है- कांस्य पदक


•    वह देश जिसके वैज्ञानिकों ने पश्चिमी घाट में छिपकली की दो नई प्रजातियां 'मॉन्टाने फॉरेस्ट' और 'स्पिनी-हेडेड फॉरेस्ट' खोजीं हैं- भारत


•    हाल ही में समाप्त हुए एशिया क्रिकेट कप 2018 में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ जिसे चुना गया- शिखर धवन


•    वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 190 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण सुविधाओं का उद्घाटन किया – गुजरात

•    वह राज्य जिसने चाय बागानों में कार्यरत महिलाओं को मातृत्व लाभ दिए जाने की घोषणा की – असम


•    वह तकनीकी कम्पनी जिसके साथ आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने #LooReview  अभियान आरंभ किया है –गूगल


•    पेट्रोलियम मंत्रालय ने वैकल्पिक ईंधन के उपयोग के तौर पर कंप्रेस्ड बायो गैस को बढ़ावा देने हेतु इस पहल का आरंभ किया – स्टैट


•    वह देश जहां टेस्ट ट्यूब तकनीक द्वारा शेर के शावकों के जन्म में सफलता हासिल की गई – दक्षिण अफ्रीका

यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल

यह भी पढ़ें: सितंबर 2018 के टॉप 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News