प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज ई-सिगरेट और भारतीय महिला हॉकी टीम से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
अमेरिका ने ई-सिगरेट पर आंशिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की
अमेरिका ने हाल ही में ई-सिगरेट पर आंशिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. अमेरिका में युवाओं में ई-सिगरेट की लत की बढ़ती समस्या से निपटने के प्रयासों के तहत अमेरिकी सरकार यह प्रतिबंध लगाएगी. अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने एक बयान में कहा कि अमेरिका में युवाओं में जिस तेजी से ई-सिगरेट के उपयोग का चलन बढ़ा है, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया है.
अमेरिका के फीनिक्स स्थित ‘यू हॉल इंटरनेशनल कंपनी’ ने हाल ही में घोषणा की कि वे 01 फरवरी 2020 से ई सिगरेट का इस्तेमाल करने वालों समेत उन लोगों का साक्षात्कार नहीं लेगी या उन्हें नौकरी नहीं देगी जो निकोटीन का सेवन करते हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर सुनीता लाकड़ा ने लिया संन्यास
भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर सुनीता लाकड़ा ने 02 जनवरी 2019 को घुटने की चोट के वजह से अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की. इस तरह उनका टोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने का सपना टूट गया. वे साल 2018 के एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं.
सुनीता ने साल 2008 से टीम से जुड़ने के बाद साल 2018 की एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के दौरान भारत की कप्तानी की जिसमें टीम दूसरे स्थान पर रही थी. उन्होंने भारत के लिये 139 मैच खेले. वे साल 2014 के एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता टीम का भी हिस्सा रहीं.
रेलवे ने आरपीएफ का नाम बदला, जानें क्या रखा नाम
इंडियन रेलवे ने अपने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का नाम बदलकर ‘भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा’ कर दिया है. मंत्रालय ने आरपीएफ को संगठित ग्रुप ‘ए’ का दर्जा दिया है. आरपीएफ रेल यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे की सम्पत्तियों की रक्षा तथा देश विरोधी गतिविधियों में रेल सुविधाओं के उपयोग की निगरानी रखता है.
रेलवे सुरक्षा बल की स्थापना रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम, 1957 के अंतर्गत की गई थी. यह फोर्स रेल मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है. इससे पहले साल 1965 में आरपीएफ का नाम ‘रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स’ किया गया था.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को एक साल का कार्य विस्तार दिया गया
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव को अगले एक साल के लिए इसी पद पर पुन: नियुक्त किया गया है. उन्हें मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 01 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक इसी पद पर पुन: नियुक्त करने का फैसला किया है.
विनोद कुमार यादव को 01 जनवरी 2019 को ही रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. उन्होंने इसके पहले दक्षिण मध्य रेलवे महाप्रबंधक के रुप में अपनी सेवाएं दी थीं. विनोद कुमार यादव भारतीय रेलवे सेवा के इलेक्ट्रिकल इंजिनियर के 1980 बैच के अधिकारी हैं.
भारत-पाकिस्तान ने परमाणु ठिकानों की सूची का किया आदान-प्रदान
भारत और पाकिस्तान ने 01 जनवरी 2020 को अपने-अपने परमाणु ठिकानों की सूची का आदान प्रदान किया. यह आदान-प्रदान भारत एवं पाकिस्तान के बीच परमाणु ठिकानों पर हमले के विरुद्ध समझौते के अंतर्गत किया गया.
भारत और पाकिस्तान ने इस समझौते पर 31 दिसम्बर 1988 को हस्ताक्षर किये थे. यह समझौता 27 जनवरी 1991 को लागु हुआ था. भारत और पाकिस्तान इस प्रकार की प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation