जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
श्रीलंका में धमाकों पर विवाद के बाद देश के सभी मुस्लिम मंत्रियों का इस्तीफा
श्रीलंका में एक मुस्लिम मंत्री और एक गवर्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर 03 जून 2019 को सभी नौ मुस्लिम मंत्रियों और दो गवर्नरों ने इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, भिक्षु और बौद्ध संगठनों ने मुस्लिम नेताओं पर ईस्टर धमाके के संदिग्धों से संबंध होने का आरोप लगाया था.
सरकार के इन मुस्लिम राजनीतिकों ने मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सरकार की कथित विफलता को लेकर भी विरोध प्रदर्शित किया. द्वीप की करीब 2.1 करोड़ आबादी में मुस्लिमों की संख्या नौ प्रतिशत है. श्रीलंका में 21 अप्रैल 2019 को हुए हमलों के बाद सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे कुछ मुस्लिम राजनीतिकों को बढ़ते मुस्लिम आतंकवाद को उनके कथित समर्थन के कारण आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.
इज़राइल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन की पत्नी का निधन
इज़राइल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन की पत्नी नेचामा रिवलिन का निधन हो गया. वे 73 वर्ष की थीं. राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि प्रतिरोपण के तीन महीने बाद उनके फेफड़ों ने काम करना बंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. नेचामा रिवलिन हालांकि, वर्षों से बीमार थी लेकिन वह अकसर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में पति के साथ नजर आती थी.
इज़राइल के एक किसान परिवार में जन्मी नेचामा रिवलिन ने साल 1971 में रुवेन रुवलिन से शादी की. वह पूरे राजनीतिक जीवन में उनकी भरोसेमंद सलाहकार बनी रहीं. प्रथम महिला के रूप में नेचामा रुवलिन बेहद लोकप्रिय थीं. उन्होंने कला, पर्यावरण और खास जरुरत वाले बच्चों के लिए बहुत काम किया.
असम सरकार ने पंचायत प्रमुख बनने हेतु उम्र घटाने का फैसला किया
असम सरकार ने हाल ही में पंचायत प्रमुख बनने हेतु न्यूनतम उम्र मौजूदा 35 साल से घटाकर 25 वर्ष करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात पर निर्णय किया गया. विज्ञप्ति के अनुसार, इस पद पर आसीन होने के लिए अधिकतम दो बच्चे होने का नियम बरकरार रहेगा.
मंत्रिमंडल ने राज्य के बाहर काम कर रहे युवाओं के हितों को सुरक्षित करने हेतु नया कानून ‘असम निजी प्लेसमेंट एजेंसियों के लिए भर्ती विनियमन अधिनियम’ बनाने का फैसला किया है. सामुदायिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु अभियान गौहाटी उच्च न्यायालय के आदेश के बजाए संशोधित असम भूमि राजस्व विनियम अधिनियम 1986 के तहत चलाया जाएगा.
केरल के अरबपति यूएई के स्थाई नागरिक बनने वाले पहले प्रवासी
केरल में जन्मे अरबपति एवं लुलु ग्रुप के मालिक यूसुफ अली संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गोल्ड कार्ड स्थाई निवासी बनने वाले पहले प्रवासी बन गए हैं. 5-10 साल के दीर्घकालिक वीज़ा से अलग गोल्ड कार्ड यूएई में स्थाई निवास की अनुमति देता है. यूएई गोल्डन कार्ड परमानेंट रेज़िडेंसी प्रोग्राम के तहत विदेशियों को स्थाई नागरिकता दे रहा है.
छात्र का प्रवेश-पत्र रोकने पर दिल्ली के स्कूल को देना होगा 75,000 रुपये का मुआवज़ा
राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने दिल्ली के एक स्कूल को अपने पूर्व छात्र का प्रवेश-पत्र रोक कर उसे मानसिक यातना देने के लिए 75,000 रुपये का मुआवज़ा देने को कहा है. एनसीडीआरसी ने छात्र को मुआवजा देने के राज्य आयोग के आदेश को बरकरार रखा लेकिन बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, विकास मार्ग की मान्यता रद्द करने के निर्देश को खारिज कर दिया.
वहीं आयोग ने कहा कि याचिकाकर्ता के स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई शुरु किए जाने के संबंध में राज्य के निर्देश को यह देखते हुए रद्द किया जाता है कि वहां कई अन्य छात्र भी पढ़ रहे हैं जिन्हें इस फैसले से अपूरणीय क्षति होगी. इन छात्रों के व्यापक हित को देखते हुए, स्कूल की मान्यता रद्द करने का निर्देश खारिज किया जाता है.
Download our Current Affairs& GK app from Play Store
Comments
All Comments (0)
Join the conversation