प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज यूरेनियम संवर्धन और भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
चीन ने सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया
चीन ने हाल ही में सैन्य, आर्थिक एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुसंधान के उद्देश्य से विकसित सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है. सूडान की राजकीय परिषद के प्रमुख जनरल अब्देल फतह अल बुरहान ने 05 नवंबर 2019 को खारतूम में अपने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में उपग्रह के प्रक्षेपण की घोषणा की.
इस उपग्रह का मुख्य लक्ष्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अनुसंधान करना, देश की सैन्य जरूरतों के लिए आंकड़े इकठ्ठा करने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों की खोज करना भी है.
ईरान संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन फिर शुरू करेगा
ईरान ने हाल ही में घोषणा किया है कि वह भूमिगत संयंत्र के लिए यूरेनियम संवर्धन फिर से शुरू करेगा. ईरानी राष्ट्रपति का बयान ऐसे समय आया है जब ईरान ने 04 नवंबर 2019 को घोषणा की थी कि साल 2015 के परमाणु समझौता में किए गए अपने वादों से पीछे हटकर उसने संवर्धित यूरेनियम उत्पादन में दस गुणा से अधिक की वृद्धि की है. अमेरिका भी इससे पहले करार से हट चुका है.
इसके पहले ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओ) के प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा था कि ईरान ने दो नए उन्नत अपकेंद्रण यंत्र भी विकसित किये हैं, जिनमें से एक परीक्षण से गुजर रहा है. उन्होंने कहा था कि संवर्धित यूरेनियम उत्पादन 05 किलोग्राम प्रतिदिन हो गया है. ईरान ने मई 2019 में इस समझौता के कुछ खास वादों से पीछे हटने का निर्णय लिया था. उससे करीब सालभर पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौता से हटने की घोषणा की थी तथा ईरान पर फिर कई पाबंदियां लगा दी थीं.
युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण की रोकथाम हेतु विश्वस्तर पर अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया
विश्वस्तर पर 6 नवम्बर 2019 को युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण की रोकथाम हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य युद्ध में होने वाली पर्यावरण क्षति के संरक्षण प्रति सदस्य राष्ट्रों को जागरूक करना है.
संयुक्त राष्ट्र ने 05 नवम्बर 2001 को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के मुताबिक पिछले 60 सालों में 40 फीसदी आंतरिक विद्रोह के कारण प्राकतिक संसाधनों का भारी नुकसान हुआ है.
आरबीआई ने पीएमसी बैंक खातों से पैसे निकालने की सीमा बढ़ाई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक ग्राहकों को राहत पहुंचाते हुए बैंक से निकासी की सीमा बढ़ा दी है. आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के जमाकर्ताओं को राहत पहुंचाते हुए बैंक की निकासी सीमा को 50,000 रुपये कर दिया है.
आरबीआई ने इससे पहले 14 अक्टूबर 2019 को पीएमसी बैंक ग्राहकों को अपने खाते से 40,000 रुपये तक की निकासी की इजाजत दी थी. आरबीआई ने पीएमसी बैंक की नकदी की स्थिति की जांच के बाद निकासी की सीमा बढ़ा दी है.
सन फार्मा ने चीन में कैंसर की दवा पेश करने हेतु एस्ट्राजेनेका से समझौता किया
दवा कंपनी सन फार्मा ने हाल ही में चीन में कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं और उत्पादों को पेश करने हेतु ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका के साथ लाइसेंस समझौता किया है. सन फार्मा के अनुसार, इस समझौता से चीन में रोगियों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने तथा उनकी लागत कम करने में सहायता मिलेगी.
समझौते की शर्तों के अनुसार, सन फार्मा पर समझौता में शामिल दवाओं के विकास तथा विनिर्माण की जिम्मेदारी होगी. एस्ट्राजेनेका चीन में इन उत्पादों को प्रोत्साहित करने तथा वितरित करने का काम करेगी. कंपनी के अनुसार, यह समझौता शुरू में उत्पादों की पहली वाणिज्यिक बिक्री से दस साल के लिए होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation