जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
बीएसएफ ने पंजाब और जम्मू में ऑपरेशन ‘सुदर्शन’ शुरू किया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब और जम्मू में पाकिस्तान सीमा पर ‘घुसपैठ रोधी ग्रिड’ को मजबूत करने हेतु ऑपरेशन सुदर्शन शुरू किया है. इसके तहत इन अग्रिम इलाकों में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों, हजारों सैनिकों को लामबंद किया गया है. जम्मू में पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई 485 किमी. और पंजाब में 553 किमी. है. ऑपरेशन के तहत आतंकवादियों की घुसपैठ, ड्रग्स की आवाजाही रोकने और पाक की अकारण गोलीबारी का जवाब देने के मद्देनजर भारतीय रक्षा स्थिति एवं ठिकाने को मजबूत किया जा रहा है.
भगवान कृष्ण के ‘सुदर्शन चक्र’ के नाम पर इस व्यापक ऑपरेशन का नाम ‘सुदर्शन’ रखा है. इसका मकसद दुश्मन का सफाया कर फौरन अपनी जगह लौटना है. बीएसएफ की करीब 40 बटालियनों के फ्रंटियर और बटालियन कमांडर (महानिरीक्षक से कमांडेंट रैंक तक), उनके बाद वाले अधिकारी (सेकंड इन कमांड) और कंपनी कमांडर एक पखवाड़े में ऑपरेशन पूरा करने के लिए दोनों राज्यों के अग्रिम इलाकों में तैनात हैं.
ब्राजील ने पेरू को हराकर नौंवी बार जीता कोपा अमेरिका का खिताब
ब्राजील ने 07 जुलाई 2019 को कोपा अमेरिका के फाइनल में पेरू को 3-1 से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया. रियो के माराकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जीसस ने अपनी टीम के लिए पहले हाफ के इंजुरी टाइम (48वें मिनट) में गोल किया. जीसस को 70वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद ब्राजील की टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. पेरू के लिए मैच का एकमात्र गोल पाओलो गोएरेरो ने 44वें मिनट में पेनाल्टी पर किया.
उरुग्वे ने सबसे अधिक 15 बार यह खिताब जीता है. इसके बाद अर्जेंटीना (14) दूसरे स्थान पर है. ब्राजील नौ खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है. पेरू की टीम ने साल 1939 में अपनी मेजबानी में पहली बार चैम्पियन थी. इसके बाद उसने साल 1975 में आखिरी बार यह खिताब जीता था. इसके अलावा वह पांच बार तीसरे स्थान पर रही है.
अफगान नेताओं और तालिबान ने शांति वार्ता शुरू की
अफगानिस्तान के कई कद्दावर नेताओं और तालिबान के बीच 08 जुलाई 2019 को दोहा में वार्ता शुरू हुई, जिसमें महिला अधिकारों जैसे कई अह्म मुद्दों के साथ संभावित संघर्षविराम पर चर्चा हुई. अमेरिका तालिबान की वार्ता के करीब एक सप्ताह बाद हो रही इस वार्ता को लेकर काफी उम्मीदें हैं. दोनों पक्ष अफगानिस्तान में 18 साल के खूनी संघर्ष को खत्म करने के इरादे से एक प्रस्ताव को लेकर आशान्वित हैं.
दो दिवसीय इस सभा में करीब 70 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. जर्मनी और कतर इसका आयोजन कर रहे हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ट्वीट कर अफगानिस्तान सरकार, नागरिक समाज, महिलाओं और तालिबानियों के एक साथ आने पर खुशी जतायी.
रूस ने 33 उपग्रहों के साथ सोयुज वाहक रॉकेट किया लांच
रूस ने हाल ही में हाइड्रोमाटेरोलॉजिकल उपग्रह और 32 छोटे उपग्रहों के साथ अपने सोयुज-2.1ए वाहक रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. रूसी राज्य अंतरिक्ष निगम रोस्कोसमोस ने लाइव प्रसारण में कहा कि रूस के मेटेओर-एम नं.2-2 हाइड्रोमाटेरोलॉजिकल उपग्रह को सफलतापूर्वक 832 किलोमीटर की ऊंचाई के साथ एक लक्ष्य कक्षा में रखा गया है. यह रॉकेट समुद्री सतह के तापमान, ओजोन परत की स्थिति के साथ-साथ आद्र्रता के स्तर को निर्धारित करने के लिए डेटा प्राप्त कर सकता है. यह डेटा मौसम संबंधी अनुमान की सटीकता को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
रोस्कोसमोस ने कहा कि इनमें से ज्यादातर उपग्रह जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका, इजरायल, ब्रिटेन, स्वीडन, फिनलैंड, थाईलैंड, इक्वाडोर, चेक गणराज्य और एस्टोनिया के थे. तीन उपग्रहों को रूसी विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा विकसित किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष मौसम अनुसंधान की समस्याओं को हल करना व नागरिक विमानों की आवाजाही की निगरानी करना है.
महेंद्र सिंह धोनी 350 वनडे खेलने वाले दूसरे भारतीय बने
महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए 350 वनडे खेलने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. धोनी से पहले भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. सचिन ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले हैं जबकि उनके बाद अगर किसी भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं, तो वो महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी भारत के लिए 350 वनडे खेल चुके हैं.
धोनी ये कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. धोनी के अलावा श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ही एकमात्र ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 350 से ज्यादा वनडे खेलने का गौरव हासिल किया है. तीसरे नंबर पर भारत के ही राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने अपने वनडे करियर के दौरान 344 वनडे मैच खेले.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation