जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
भारत ने मिसाइल नाग का किया सफल परीक्षण
भारत ने 07 जुलाई 2019 को स्वदेसी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का तीन बार सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण पोखरण की टेस्ट फायरिंग रेंज में किया गया. परीक्षण के समय मिसाइल को दिन एवं रात दोनों समय टेस्ट फायर किया गया. इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है. यह भारतीय सेना की ताकत को इजाफा करने में मदद करेगा. यह मिसाइल दिन एवं रात में बराबर क्षमता के साथ दुश्मन के टैंकों पर आक्रमण कर सकती है.
यह मिसाइल युद्ध में दुश्मनों के टैंक को चार किलोमीटर दूर से ही ध्वस्त करने की क्षमता रखता है. यह मिसाइल रात के अंधेरे में भी अपने टारगेट को तबाह कर सकती है. यह फाइव मिसाइल सिस्टम पर आधारित है. यह मिसाइल थर्मल टारगेट सिस्टम (टीटीएस) तकनीक पर काम करती है. इस तकनीक से ऑपरेशनल टैंक की थर्मल इमेज उत्पन्न हो जाती है. इसके बाद टारगेट को लॉक करके मिसाइल दाग दी जाती है.
जसप्रीत बुमराह 2019 विश्व कप में अब सर्वाधिक मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज़ बने
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 2019 विश्व कप में अब सर्वाधिक मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 09 जुलाई 2019 को सेमीफाइनल के पहले ओवर में एक भी रन ना देकर जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट में अपना 9वां मेडन डाला. जसप्रीत बुमराह के बाद इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर ने अब तक आठ मेडन ओवर डाले हैं.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने विश्व कप के 9 मैचों में 8 ओवर मेडन फेंके हैं. जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर के लिए ये डेब्यू विश्व कप है. जसप्रीत बुमराह ने विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला विकेट लेने के बाद तक 18 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. जसप्रीत बुमराह एक भारतीय दाएँ हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज है.
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने खारिज किया बांग्लादेश में म्यांमार के रखाइन के विलय का प्रस्ताव
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल ही में अमेरिकी सांसद ब्रैडली शर्मन के बांग्लादेश में म्यांमार के रखाइन प्रांत के विलय का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा की एक संप्रभु राष्ट्र के अंदर परेशानी पैदा करना सही नहीं. रखाइन प्रांत में हिंसा के बाद सात लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमान भागकर बांग्लादेश पहुंचे हैं.
बांग्लादेश सिर्फ रोहिंग्याओं की उनके अपने देश में सुरक्षित वापसी चाहता है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश म्यामांर की संप्रभुता का सम्मान करता है क्योंकि रखाइन उसके भूभाग का हिस्सा है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल ही में चीन की यात्रा से लौटी हैं. उन्होंने इस दौरान चीनी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से रोहिंग्या मामले को सुलझाने का अनुरोध किया था.
बिहार के बाद अब असम में भी जापानी बुखार का कहर
बिहार के बाद अब असम में जापानी बुखार यानी इन्सेफ़लाइटिस का कहर शुरू हो गया है. असम सरकार ने सितंबर अंत तक स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले गोरखपुर से लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर तक इन्सेफ़लाइटिस बीमारी से सैकड़ों लोगों की जान चुकी है.
जापानी बुखार को लेकर कई तरह के रिसर्च भी जारी हैं. इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत होती है. इन्सेफेलाइटिस से पूर्वांचल में प्रत्येक साल कई बच्चों की मौत होती है. इन्सेफेलाइटिस अर्थात जापानी बुखार एक प्रकार दिमागी बुखार है जो वाइरल संक्रमण की वजह से होता है. यह एक खास प्रकार के वायरस से द्वारा होता है, जो मच्छर या सूअर के द्वारा फैलते हैं.
Download our Current Affairs& GK app from Play Store
Comments
All Comments (0)
Join the conversation