जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
भारत ने भी बंद की दिल्ली-लाहौर बस सेवा
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने 12 अगस्त 2019 को दिल्ली- लाहौर बस सेवा बंद करने का फैसला किया है. पाकिस्तान द्वारा 10 अगस्त 2019 को दिल्ली-लाहौर सद्धभावना बस सेवा बंद करने के बाद यह फैसला लिया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली- लाहौर बस सेवा साल 1999 में शुरू की थी. इसके बाद से यह बस सेवा लगातार जारी है. हालांकि साल 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद बस सेवा को रोक दिया गया था, लेकिन जुलाई 2003 में इसको पुनः शुरू कर दिया गया था.
बबीता फौगाट और महावीर फौगाट भाजपा में हुए शामिल
भारतीय महिला पहलवान बबीता फौगाट और उनके कोच और पिता महावीर फौगाट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये है. भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसका लाइव वीडियो शेयर किया गया. महावीर फौगाट को भारत सरकार द्वारा द्रोणाचार्य पुरस्कार भी दिया गया है.
साल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी भाजपा से जुड़े थे. वे चुनाव जीतकर सांसद भी बन चुके हैं. आपको बता दें कि हरियाणा विधान सभा चुनाव अक्टूबर में होने हैं. बबीता फोगाट हरियाणा के भिवानी जिले में रहने वाली 24 वर्षीय भारतीय महिला पहलवान हैं.
विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे कम पारियों में 42 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ने के विश्व रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने 42 वनडे इंटरनेशनल शतक के विश्व रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 238 वनडे की 229 पारियां खेली हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान 406वीं वनडे इंटरनेशनल पारी में 42 शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था.
सचिन तेंदुलकर ने 02 मार्च 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपना 42वां वनडे इंटरनेशनल शतक लगाया था. फिलहाल विराट कोहली के नाम 238 वनडे की 229 पारियों में 59.72 की औसत से 11406 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने जिसमें 42 शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं.
शुभमन गिल भारतीय प्रतिनिधि टीम की ओर से दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बने
शुभमन गिल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल ने 19 साल 334 दिन में कारनामा किया. इसके पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने साल 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 साल 124 दिन में यह रिकॉर्ड बनाया था.
शुभमन गिल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है. वे फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम की जीत का हिस्सा थे. वे 25 फरवरी 2017 को 2016-17 में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी. शुभमन गिल को साल 2018 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 01 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation