डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 14 फरवरी 2020

Feb 14, 2020, 19:00 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद औरहॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily current affairs Digest in hindi
Daily current affairs Digest in hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद औरहॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

राष्ट्रपति ने आईएनएस शिवाजी को प्रेसिडेंट कलर से नवाजा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 13 फरवरी 2020 को लोनावाला में आइएनएस शिवाजी को प्रेसिडेंट्स कलर्स प्रदान किये. आइएनएस शिवाजी साल 1945 में लोनावाला में एचएमआइएस शिवाजी के रूप में कमीशन किया गया था. यह भारतीय नौसेना का प्रथम श्रेणी का प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है.

आइएनएस शिवाजी अब तक दो लाख से अधिक सैन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दे चुका है. आइएनएस शिवाजी में संचालित सभी पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है. प्रेसीडेंटस कलर एक सर्वोच्च सम्मान है. यह सम्मान राष्ट्रपति की ओर से दिया जाता है. ये सम्मान सैन्य इकाई को उसके उत्कृष्ट कार्यो हेतु दिया जाता है.

केंद्र सरकार तीन सरकारी बीमा कंपनियों में 2,500 करोड़ रुपये डालेगी

केंद्रीय कैबिनेट ने 12 फरवरी 2020 को तीन सरकारी साधारण बीमा कंपनियों United India Insurance, National Insurance Company और Oriental Insurance Company में 2,500 करोड़ रुपये डालने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह फैसला इन कंपनियों की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए लिया गया है.

इन तीनों कंपनियों की वित्तीय सेहत सुधारने हेतु ये रुपये जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे. यह फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऐसे समय में किया है जब इन तीनों कंपनियां रेगुलेटरी सॉल्वेंसी की जरूरी अनिवार्यताओं को पूरा करने में विफल हैं. मार्च 2020 के आखिर तक इन तीनों बीमा कंपनियों के प्रस्तावित विलय से पहले इनमें पूंजी डालने का फैसला किया गया है.

मनप्रीत सिंह बने साल 2019 के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीत लिया है. मनप्रीत सिंह यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. इस पुरस्कार के लिए बेल्जियम के विक्टर वेगनेज, आस्ट्रेलिया के एरन जालेवस्की और एडी ओकेनडेन को भी नामित किया गया था.

साल 2011 में डेब्यू करने वाले मनप्रीत सिंह फिलहाल भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हैं. मनप्रीत सिंह साल 2012 लंदन और साल 2016 रियो ओलंपिक में भी खेल चुके हैं. वे अब तक भारत की ओर से 260 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

राजीव बंसल एयर इंडिया के प्रमुख नियुक्त

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव बंसल को एयर इंडिया का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है. राजीव बंसल 1988 बैच के नागालैंड कॉडर के आईएएस अधिकारी हैं. केंद्र सरकार ने एयर इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का घोषणा किया था.

राजीव बंसल फिलहाल पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अपर सचिव हैं. अश्विनी लोहानी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राजीव बंसल को उनकी जगह पर नियुक्त किया गया है. राजीव बंसल के सामने एयर इंडिया के विनिवेश को सही तरीके से कराने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.

कोरोना वायरस: चीन में मरने वालों की संख्या 1,500 के करीब पहुंची

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इससे मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा लगभग 1,500 तक पहुंच गया. इस संक्रमण के कारण हाल में मरने वाले लोगों में से ज्यादातर हुबेई प्रांत से थे. हुबेई में कोरोना वायरस के करीब 4,823 नए मामले सामने आए है.

कोरोना वायरस कई वायरस (विषाणु) प्रकारों का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग के कारक होते हैं. इन वायरस की रोकथाम के लिए कोई टीका (वैक्सीन) या वायररोधी अभी तक उपलब्ध नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पहले ही कोरोना वायरस को एमरजेंसी घोषित कर दिया है.

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News