प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज प्रसिद्ध लेखक अमिताभ बागची और संयुक्त राष्ट्र पदक से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
अमिताभ बागची को मिला 2019 का डीएससी पुरस्कार
प्रसिद्ध लेखक अमिताभ बागची को दक्षिण एशियाई साहित्य के लिए 2019 के ‘डीएससी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उन्हें उनके उपन्यास 'हाफ द नाइट इज गॉन' हेतु दिया गया है. इस उपन्यास में तीन पीढ़ियों की कहानी और मानव संबंधों को बयां किया गया है.
यह पुरस्कार अमिताभ बागची को नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप गयावली ने दिया. इस पुरस्कार के तहत 25,000 डॉलर दिया जाता है. डीएससी पुरस्कार के विजेता की घोषणा प्रत्येक साल चक्रीय आधार पर अलग -अलग दक्षिण एशियाई देश में की जाती है. यह इस पुरस्कार का नौवां साल था.
भारतीय शांति सैनिकों को ‘संयुक्त राष्ट्र पदक’ से सम्मानित किया गया
दक्षिण सूडान में तैनात करीब 850 भारतीय शांति सैनिकों को समर्पण और बलिदान हेतु संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित पदक प्रदान किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार सूडान में स्थानीय समुदायों का समर्थन एवं शांति की स्थापना हेतु दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र मिशन ने बताया कि संघर्षग्रस्त दक्षिण सूडान में शांति बनाए रखने में भारतीय शांति सैनिकों ने उत्कृष्ट योगदान दिया है.
भारत संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षण अभियानों में सर्वाधिक सैनिक भेजने वाला देश है. फिलहाल दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) में करीब 2342 भारतीय सैनिक और 25 पुलिसकर्मी तैनात हैं. संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन में नवंबर 2019 में इंजीनियर और चिकित्साकर्मियों के रूप में सेवारत कुल 323 भारतीय शांति सैनिकों को विशिष्ट सेवाओं हेतु संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया था.
विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया
विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसंबर 2019 को मनाया गया. यह दिन अल्पसंख्यक लोगों को आगे लाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने हेतु मनाया जाता है. भारत में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी तथा जैनियों को अल्पसंख्यक के रूप में गिना जाता है. इस मौके पर देशभर में भिन्न-भिन्न जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.
यह दिवस प्रति वर्ष 18 दिसंबर 1992 से सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने हेतु मनाया जाता है. भारत सरकार ने अल्पसंख्यक अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु साल 1978 में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया था. बाद में इसे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम-1992 के अंतर्गत कानून के रूप में साल 1992 में पारित किया गया था.
रॉय स्वेनिंगसेन ने पूरी की अटलांटिक आइस मैराथन, बने सबसे उम्रदराज धावक
हाल ही में कनाडा के रॉय जॉर्जन स्वेनिंगसेन ‘अंटार्कटिक आइस मैराथन’ को पूरा करने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा 84 साल के उम्र में किया. यह उपलब्धि रॉय जॉर्जन स्वेनिंगसेन ने मैराथन की फिनिश लाइन पार पर हासिल की. उन्होंने दौड़ को 11 घंटे, 41 मिनट और 58 सेकेंड में पूरा किया.
रॉय जॉर्जन स्वेनिंगसेन ने सबसे पहले साल 1964 में कैलगेरी मैराथन में भाग लिया था. वे तब से अब तक पांच महाद्वीपों की 50 से अधिक मैराथन में दौड़ चुके हैं. रॉय जॉर्जन स्वेनिंगसेन की सबसे तेज मैराथन फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी की थी. उन्होंने यह मैराथन 02 मिनट 38 सेकंड में पूरी की थी.
नेपाल के विदेश मंत्री ने 72 साल पुराने त्रिपक्षीय समझौते की समीक्षा की माँग की
नेपाल के विदेश मंत्री ने हाल ही में 72 साल पुराने त्रिपक्षीय समझौते की समीक्षा की माँग की है. नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने हाल ही में कहा कि उनका देश ब्रिटेन की सेना में गोरखा जवानों की भर्ती को लेकर हुए समझौता की समीक्षा करना चाहता है. यह समझौता किसी विदेशी सेना में गोरखा युवाओं की भर्ती प्रक्रिया में नेपाल को कोई भूमिका निभाने की अनुमति नहीं देता है.
नेपाल ने ब्रिटेन से इसकी समीक्षा करने तथा इसे द्विपक्षीय समझौता बनाने की बात कही है. यह मांग नेपाल ने ऐसे समय की है, जब ब्रिटिश सेना गोरखा बिग्रेड में पहली बार नेपाली महिलाओं की भर्ती करने की तैयारी में है. गौरतलब है कि लगभग 200 वर्षों से ‘गोरखा ब्रिगेड’ ब्रिटेन की सेना का हिस्सा बनी हुई है. ब्रिटेन साल 1815 से अपनी सेना में गोरखा जवानों की भर्ती कर रहा है.
NCLAT ने साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद पर बहाल किया
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने साइरस मिस्त्री को टाटा संस का कार्यकारी चेयरमैन बहाल करने का आदेश दिया है. राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण ने एन. चंद्रशेखरन की कार्यकारी चेयरमैन पद पर नियुक्ति को भी गलत ठहराया है.
एनसीएलएटी ने उस याचिका पर साइरस मिस्त्री के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिसमें टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने को चुनौती दी गई थी. रतन टाटा के सेवानिवृत्त होने के बाद साइरस मिस्त्री ने साल 2012 में चेयरमैन का पद संभाला था. वे टाटा संस के छठवें चेयरमैन थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation