प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और एशियाई विकास बैंक से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
गोवा मुक्ति दिवस क्यों मनाया जाता है?
गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) प्रत्येक साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है. भारतीय सेना ने 19 दिसंबर 1961 को 'ऑपरेशन विजय अभियान' चलाकर गोवा, दमन और दीव को पुर्तग़ालियों के शासन से मुक्त कराया था. इसी कारण से इस दिन गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है.
गोवा मुक्ति अभियान के दौरान करीब 4668 पुर्तगालियों को बंदी बनाया गया था. गोवा का स्वतंत्रता आंदोलन साल 1928 में शुरू हुआ था. गोवा के राष्ट्रवादियों ने मिलकर साल 1928 में मुंबई में 'गोवा कांग्रेस समिति' का गठन किया था.
गृहमंत्री अमित शाह ने भारत वंदना पार्क का शिलान्यास किया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में ‘भारत वंदना पार्क’ का शिलान्यास किया. गृहमंत्री के अनुसार, यह देश का सबसे भव्य पार्क होगा. यह पार्क द्वारका सेक्टर-20 में 200 एकड़ में फैला दिल्ली का टूरिस्ट स्पॉट बनेगा. इस पर लगभग 524 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें.
पार्क के रिक्रिएशनल जोन में विभिन्न तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां होगी. इसमें कन्सर्ट, शोज आदि शामिल होंगे. इस पार्क में सांस्कृतिक मैदान, प्लाजा, फूड कोर्ट, टॉइलट ब्लॉक, कैफे और रेस्तरां शामिल होंगे.
एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने 250 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने 16 दिसंबर 2019 को भारत में ऊर्जा दक्षता सेवाएं लिमिटेड (ईईएसएल) को देश में ऊर्जा दक्षता निवेशों का विस्तार करने हेतु 250 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए. इससे भारत में कृषि, आवासीय संस्थागत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.
इसके अतिरिक्त एडीबी के प्रशासन में स्वच्छ प्रौद्योगिकी कोष (सीटीएफ) से 46 मिलियन अमरीकी डॉलर का वित्तपोषण उपलब्ध कराया जाएगा. इस परियोजना की विशेषता ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकियों के उपयोग के लाभों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना भी है.
कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप यादव ने यह मुकाम 18 दिसंबर 2019 को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में हैट्रिक लेकर हासिल किया था.
कुलदीप यादव ने पहले वेस्टइंडीज के शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट किया. कुलदीप यादव ने इससे पहले साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक ली थी. वनडे में उनसे पहले चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation