प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कतर टी-10 लीग और दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
ICC ने कतर टी-10 लीग में भ्रष्टाचार निरोधक जांच शुरू की
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कतर टी-10 लीग की भ्रष्टाचार निरोधक जांच शुरू कर दी है. इसमें कई जाने पहचाने सटोरियो की मौजूदगी का पता चला है. एक साल पहले आईसीसी से मंजूरी पाने वाली इस लीग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमा समेत कई रिटायर्ड खिलाड़ियों ने भाग लिया.
कतर क्रिकेट संघ ने कतर टी-10 लीग का आयोजन 07 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किया था. छह टीमों ने टी-10 लीग में भाग लिया था. इसमें 24 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने भाग लिया था. आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई आयोजकों के साथ मिलकर लीग पर नजर बनाई हुई थी.
उन्नाव दुष्कर्म कांड: दोषी कुलदीप सेंगर को उम्रकैद की सजा
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 20 दिसंबर 2019 को उन्नाव दुष्कर्म मामले में भाजपा से निष्कासित उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर को उम्र कैद की सजा दी है. इसके साथ ही दोषी विधायक कुलदीप सेंगर पर 25 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. इसमें से 10 लाख पीड़िता को बतौर मुआवजा देने होंगे तथा 15 लाख रुपये अभियोजन पक्ष को मिलेंगे.
उन्नाव में कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने साल 2017 में लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके अतिरिक्त पीड़िता के परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी. तीस हजारी कोर्ट में गत 05 अगस्त को इस मामले की सुनवाई शुरू हुई थी. तीस हजारी कोर्ट ने 16 दिसंबर को हुई सुनवाई के दौरान कुलदीप सिंह सेंगर को धारा 376 और पॉक्सो के सेक्शन-6 में दोषी ठहराया था.
दक्षिणी नौसेना कमान ने अपहरण रोधी अभ्यास संचालित किया
भारतीय तट रक्षक, कोचिन पोर्ट ट्रस्ट तथा अन्य हितधारकों की सहायता से भारतीय नौसेना ने 18 दिसंबर 2019 को कोच्चि पोर्ट पर अपहरण रोधी अभ्यास संचालित किया. यह अभ्यास बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया था.
पहली बार सभी हितधारकों के साथ इतने बड़े अभ्यास का आयोजन केरल में किया गया. इस अभ्यास का कोड नाम ‘अपहरण’ था. इस अभ्यास में विभिन्न एजेंसियों तथा भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक और कोचिन पोर्ट ट्रस्ट के 12 से अधिक जहाजों और हेलीकॉप्टरों ने भाग लिया.
Mahindra and Mahindra: आनंद महिंद्रा छोड़ेंगे चेयरमैन का पद
आनंद महिंद्रा 01 अप्रैल 2020 से महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के कार्यकारी चेयरमैन नहीं रहेंगे. महिंद्रा समूह ने 20 दिसंबर 2019 को एक बयान में यह जानकारी दी. पवन गोयनका 01 अप्रैल 2020 से प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी होंगे. महिंद्रा समूह के मुताबिक 01 अप्रैल 2020 से महिंद्रा एंड महिंद्रा निदेशक मंडल के गैर-कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में होंगे. गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में महिंद्रा संरक्षक की भूमिका निभाएंगे.
आपको बता दे कि आनंद महिंद्रा को अगस्त 2012 में महिंद्रा ग्रुप का चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्हें इसके बाद नवंबर 2016 में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया था.
फिच ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.6 फीसदी किया
अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 5.0 फीसदी से घटाकर 20 दिसंबर 2019 को 4.6 फीसदी कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार, उसका मानना है कि इस समय कंपनियों एवं उपभोक्ताओं का आत्म विश्वास कम हो रहा है.
फिच के अनुसार, साल 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि 5.6 फीसदी और 2021-22 में 6.5 फीसदी तक जा सकती है. फिच के अनुसार, मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों में ढील और अवसंरचनात्मक उपायों से वृद्धि दर में क्रमिक सुधार होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation