डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 24 अक्टूबर 2019

Oct 24, 2019, 19:03 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज रोहित शर्मा और अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. 

Daily current affairs Digest in hindi
Daily current affairs Digest in hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज रोहित शर्मा और अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. 

रोहित शर्मा आईसीसी रैंकिंग में तीनों प्रारूपों में टॉप-10 में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय

रोहित शर्मा आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में तीनों प्रारूपों में शीर्ष 10 में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हो गये है. रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली और गौतम गंभीर यह श्रेय हासिल कर चुके हैं. रोहित शर्मा ने रांची में तीसरे टेस्ट में 212 रन की पारी खेली तथा 12 पायदान चढकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गये है.

इस सूची में मयंक अग्रवाल 18वें स्थान पर हैं. विराट कोहली तीनों प्रारूपों में नंबर वन बल्लेबाज रह चुके हैं. वहीं गौतम गंभीर टेस्ट और टी-20 में नंबर वन तथा वनडे में आठवें स्थान पर रह चुके हैं.

इसरो ने 'चंद्रयान-2' द्वारा ली गई चंद्रमा के विशाल गड्ढों की तस्वीरें जारी की

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 'चंद्रयान-2' के ऑर्बिटर के DF-SAR पेलोड द्वारा चंद्रमा के सतह पर ली गई विशाल गड्ढों की तस्वीरें तथा उनका विवरण जारी किया है. इसरो के मुताबिक, विशालकाय गड्ढे चांद की सतह पर उल्कापिंडों, क्षुद्रग्रहों और धूमकेतुओं की लगातार बौछार का परिणाम हैं.

DF-SAR पेलोड को विशाल गड्ढों के आकार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां देने हेतु बनाया गया है. इस उपकरण की खासियत ये है कि यह कम से कम चांद की सतह से दो मीटर ऊंची किसी भी वस्तु की तस्वीर आराम से बनवा सकता है.

सौरव गांगुली क्यों केवल 9 महीने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष रहेंगे?

सौरव गांगुली ने 23 अक्टूबर 2019 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. सौरव गांगुली को यह पद जुलाई 2020 के अंत तक स्वेच्छा से छोड़ना होगा. बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, कोई प्रशासक लगातार छह साल तक कार्य कर सकता है. इसके बाद तीन साल का कूलिंग-ऑफ पीरियड लागू होता है. सौरव गांगुली पिछले पांच साल से बंगाल क्रिकेट संघ में पद संभालते रहे हैं.

सौरव गांगुली बीसीसीआई के ऐसे पहले अध्यक्ष होंगे जिनके पास 400 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव होगा. सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर का शुरुआत साल 1992 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध किया था. उन्होंने 49 टेस्ट तथा 146 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है.

महिलाओं की सुरक्षा हेतु बेंगलुरु में 16,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

कर्नाटक सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर बेंगलुरु में 16,000 सीसीटीवी कैमरे, सेफ्टी लाइट तथा इमरजेंसी बटन लगाने की योजना को मंज़ूरी दी है. कर्नाटक के कानून मंत्री जे.सी. मधुस्वामी ने कहा कि 667 करोड़ रुपये की यह परियोजना तीन साल में पूरी होगी.

इसकी लागत 40:60 के अनुपात में राज्य और केंद्र सरकार वहन करेंगी. वीडियो फीड की निगरानी करने के लिए 126 वर्कस्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इस साल की शुरुआत में, गृह मंत्रालय ने सुरक्षित सिटी परियोजनाओं के लिए बेंगलुरु तथा सात अन्य महानगरीय शहरों को चुना गया है.

कैबिनेट ने दो अतिरिक्त ITBP फोर्स के गठन को मंजूरी दी

कैबिनेट ने हाल ही में दो अतिरिक्त भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल के गठन को मंजूरी दे दी है. पिछली कैडर समीक्षा साल 2001 में हुई थी जब फोर्स की संख्या 32,000 थी. आज इस बल में करीब 90000 जवान हैं. इससे फोर्स की दक्षता और कार्य को बेहतर बनाने में सहायता मिलती है.

इस निर्णय के बाद जवान की क्षमता बढेगी तथा ग्रुप ‘ए’ में 60 पद सृजित होंगे तथा गैर सामान्य कैडर में दो पद बढेंगे. इस तरह ग्रुप ‘ए’ में पदों की संख्या 1147 से बढ़कर 1207 हो जायेगी. नये पदों में अतिरिक्त महानिदेशक के 10 पद, महानिरीक्षक के 10 पद, उप महानिरीक्षक के 10 पद, कमांडेंट के 13 पद आदि शामिल हैं.

संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है और इसके उद्देश्य क्या है?

विश्व भर में 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है. यह दिवस लोगों को संयुक्त राष्ट्र संस्थान के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए मनाया जाता है. इसी दिन साल 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ का चार्टर लागू हुआ था.

संयुक्त राष्ट्र सप्ताह 20 अक्टूबर से 26 अक्बूटर के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 1948 में 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस घोषित किया था. संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर 26 जून 1945 को हस्ताक्षर किये गये थे और 24 अक्टूबर 1945 को यह लागू हुआ था. संयुक्त राष्ट्र संघ एक अंतरसरकारी संगठन है.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News