प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज भारतीय रेलवे और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारतीय रेलवे ने ‘वन टच एटीवीएम’ लॉन्च किया
भारतीय रेलवे ने हाल ही में मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर लाखों यात्रियों को जल्द टिकट पाने की सुविधा मुहैया कराने हेतु 42 उपनगरीय स्टेशनों पर ‘वन टच एटीवीएम’ लगाये हैं. इस नई मशीन से यात्रियों की प्रतीक्षा अवधि काफी घट जायेगी तथा उन्हें लंबी-लंबी कतारों में अब से खड़ा नहीं होना पड़ेगा.
इस नई मशीन की सेवा का लाभ रेलवे यात्री 24 अक्टूबर 2019 से 42 उपनगरीय स्टेशनों पर उठा सकते हैं. इस नई मशीन में उपयोगकर्ताओं (यूजर) के अनुकूल सबसे आसान प्रक्रिया का उपयोग किया गया है. इसके तहत यात्री बहुत ही आसान तरीके से टिकट प्राप्त कर सकेंगे. फिलाहल 42 उपनगरीय स्टेशनों पर 92 मशीन लगाई गई हैं.
एडलगिव हुरुन इंडिया ने दानवीरों की एक सूची जारी की
एडलगिव हुरुन इंडिया ने हाल ही में दानवीरों की एक सूची जारी की है. इस सूची में साल 2019 में दानियों में सबसे ऊपर HCT कंपनी के फाउंडर शिव नादर है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा 826 करोड़ रुपये दान किये हैं. इस सूची में 72 उद्योगपतियों द्वारा दान की गई राशि की जानकारी दी गई है.
इस सूची में दूसरे नंबर विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी हैं. अजीम प्रेमजी ने भी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए 453 करोड़ रुपए दान किये हैं. मुकेश अंबानी इस सूची में 402 करोड़ रुपये दान करके तीसरे स्थान पर हैं. मालिक अंबानी ने भी शिक्षा के क्षेत्र में ये राशि दान की है. इस सूची में चौथे स्थान पर इन्फोसिस के नंदन नीलकर्णी है. उन्होंने दान के लिए 204 करोड़ रुपये दिये हैं.
रक्षा मंत्री ने रक्षा निर्यातों को बढ़ावा देने हेतु दो ओपन जनरल निर्यात लाइसेंसों को मंजूरी दी
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा निर्यातों को बढ़ावा देने हेतु दो ओपन जनरल निर्यात लाइसेंसों को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी से रक्षा निर्यात को बढ़ावा मिलेगा तथा कारोबार को आसान बनाने में और बढ़ोत्तरी होगी. जनरल निर्यात लाइसेंस (ओजीईएल) की मांग के आवेदन पर रक्षा उत्पादन विभाग (डीपीपी) द्वारा मामला-दर-मामला आधार पर विचार किया जायेगा.
लाइसेंस प्राप्त करने हेतु, आवेदक के पास आयात-निर्यात प्रमाण-पत्र होना बहुत जरूरी है. ओजीईएल के अंतर्गत सभी लेन-देन की प्रत्येक तिमाही और साल के अंत की रिपोटों को जांच और निर्यात बाद सत्यापन हेतु डीपीपी को प्रस्तुत किया जाना चाहिये. ओजीईएल किसी कंपनी को शुरू में दो साल की विशिष्ट अवधि हेतु एक बार दिया जाने वाला निर्यात लाइसेंस है.
शैलेश ने सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव का पदभार संभाला
शैलेश ने 24 अक्टूबर 2019 को भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव का नई दिल्ली में पदभार संभाल लिया है. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के असम-मेघालय कैडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं. वे सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव का पदभार संभालने से पहले अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.
वे पूर्व में गृह मंत्रालय में रजिस्ट्रार जनरल एवं जनसंख्या आयुक्त रह चुके हैं. वे इससे पहले गृह मंत्रालय में अपर सचिव के रूप में तैनात थे. उन्होंने युवा कार्य और खेल मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, बिजली और विदेश मंत्रालय में भी काम किया. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में एम.ए.किया है. उन्होंने एमडीआई, गुड़गांव से प्रबंधन में स्नातक भी किया है.
शिपिंग मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता पखवाड़ा मनाया
शिपिंग मंत्रालय ने 16 सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके बाद महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाने हेतु 11 सितंबर 2019 को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ किया.
शिपिंग मंत्रालय के सभी प्रमुख बंदरगाहों एवं संगठनों ने इस अभियान में बड़े खुशी के साथ भाग लिया तथा इस अभियान को कामयाब बनाने हेतु अनेक तरह की गतिविधियां आयोजित कीं. केन्द्रीय शिपिंग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया ने स्वच्छता पखवाड़ा 2019 के दौरान कोचीन पोर्ट ट्रस्ट, मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट तथा पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के परिसरों में पौधे लगाये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation