जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
दिल्ली में अब घरेलू किराएदार ले सकेंगे प्रीपेड बिजली मीटर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा किया है कि कोई भी किराएदार रेंट अग्रीमेंट और उस पते का कोई प्रूफ देकर अपने घर में प्रीपेड बिजली का मीटर लगवा सकता है. इस योजना के तहत किराएदारों को भी 200 यूनिट बिजली की छूट दी जायेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री के अनुसार, मीटर लगवाने हेतु किराएदार को मकान मालिक से एनओसी भी नहीं लेनी पड़ेगी.
इस योजना के तहत किराएदार भी इसका फायदा उठा सकते हैं. दिल्ली में कई जगहों पर किराएदारों के लिए अलग से मीटर नहीं लगाए गए हैं. इसका सीधा लाभ मकान मालिक उठाते हैं. मकान मालिक किराएदारों को बिजली सब्सिडी नहीं लेने देते है. इस योजना से अब दिल्ली में रहने वाले लाखों लोगों को लाभ होगा.
विश्व की शीर्ष 250 प्रतिष्ठित कंपनियों में से 18 कंपनियां भारत की: फोर्ब्स
फोर्ब्स द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, विश्व की शीर्ष 250 प्रतिष्ठित कंपनियों में से 18 कंपनियां भारत की हैं. वहीं भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस विश्व की तीसरी सबसे सम्मानित कंपनी बन गई है. हालांकि पहले स्थान पर वीजा और दूसरे स्थान पर इटली की फेरारी कंपनी शामिल है. फोर्ब्स द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में इंफोसिस टॉप 10 में अकेले भारतीय कंपनी है.
फोर्ब्स द्वारा जारी इन कंपनी की रैंकिंग भरोसे, सामाजिक व्यवहार, उत्पाद-सेवाओं की क्षमता तथा नियोक्ता के तौर पर निष्पक्षता के आधार पर की गई है. इस सर्वे में 50 देशों के 15,000 लोगों को शामिल किया गया. पूरे दुनिया में कार्यरत दो हजार कंपनियों में से मात्र 250 कंपनियों को शामिल किया गया है.
शेफाली वर्मा सबसे कम उम्र में टी-20I मैच खेलने वाली भारतीय बनीं
शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं. यह उपलब्धि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 22 सितम्बर 2019 को 15 वर्ष और 239 दिन की उम्र में हासिल की. हाल ही में शेफाली वर्मा का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है. इसी प्रदर्शन के वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में मौका दिया गया है. उन्होंने छह शतक तथा तीन अर्द्धशतक की सहायता से 1923 रन बनाए हैं.
हालांकि सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के मामले में शेफाली वर्मा दूसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर गार्गी बनर्जी है. गार्गी बनर्जी ने 14 साल और 165 दिनों की उम्र में इंग्लैंड के विरुद्ध साल 1978 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन से अलग हो रहे ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में कई बड़ी कंपनियों के सीईओ और सरकार के प्रमुख शामिल होंगे. वैश्विक स्थिरता की बहाली शिखर सम्मेलन का मुख्य एजेंडा है.
सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मुख्य वक्ता के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. वैश्विक समृद्धि को मौजूदा खतरों से निपटने हेतु सरकार और कारोबारियों के बीच समन्वय बनाने को लेकर मुख्य रूप से चर्चा होगी. इस फोरम में न्यूज़ीलैंड की पीएम, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन, वॉल्ट डिज़नी के सीईओ बॉब इगर हिस्सा लेंगे.
ट्विटर ने धोखाधड़ी रोकने हेतु वित्तीय घोटाला नीति पेश की
ट्विटर ने अपने मंच पर धोखाधड़ी को रोकने के उद्देश्य से एक नई 'वित्तीय घोटाला नीति' पेश की है. ट्विटर घोटाले की योजनाओं का उपयोग करके धन या निजी वित्तीय जानकारी हासिल करने पर रोक लगाएगी.
ट्विटर ने बताया कि नीति का उल्लंघन होने पर, वे एक या अधिक ट्वीट को हटाने समेत खातों को अस्थायी रूप से बंद करने तथा स्थायी रूप से प्लेटफॉर्म से खाते को निरस्त करने जैसे कदम उठा सकती है.
अमित पंघाल ने विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने रूस के एकातेरिनबर्ग में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 के 52 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया. भारत के मुक्केबाज अमित पंघल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं.
अमित पंघल सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बॉक्सर बने थे. भारत ने इससे पहले विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक ही जीता था. इसी बार मनीष कौशिक ने 63 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation