प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज महाराष्ट्र सरकार और भारत पर्व का आयोजन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की ‘शिव भोजन’ योजना
महाराष्ट्र सरकार ने 71वें गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2020 को ‘शिव भोजन’ योजना लांच कर दी है. इस योजना के अंतर्गत 10 रुपए में भोजन की थाली दी जाएगी. इस पायलट परियोजना के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में निर्धारित जगहों या कैंटीनों में निर्धारित समय पर गरीबों को दस रुपए में पूरा भोजन मुहैया कराया जाएगा.
शिव भोजन थाली में दो चपाती, एक सब्जी, चावल, दाल और एक मिठाई शामिल रहेगी. यह थाली प्रति दिन दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे के बीच उपलब्ध रहेगी. राज्य सरकार ने शुरू में इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए पहले तीन महीनों के लिए 6.4 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है.
भारत पर्व 2020 का आयोजन नई दिल्ली में शुरू हुआ
भारत पर्व का आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किया जाता है. इसका आयोजन दिल्ली के लाल किले में किया जाता है. भारत पर्व 2020 का आयोजन 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच किया जा रहा है. भारत पर्व का उद्देश्य भारतीयों को भारत के विभिन्न पर्यटन स्थानों की यात्रा करने तथा ‘देखो अपना देश’ की भावना का संचार करने हेतु प्रोत्साहित करना है.
इस साल के भारत पर्व की केंद्रीय विषय वस्तु 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' तथा 'महात्मा गांधी के 150 वर्ष का समारोह' है. भारत पर्व में जनता हेतु कई आकर्षण के केंद्र हैं.
बी आनंद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव नियुक्त
केंद्र सरकार ने हाल ही में वरिष्ठ नौकरशाह बी आनंद को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव नियुक्त किया है. बी आनंद 1987 बैच के भारतीय प्रशासन सेवा (IAS) तमिलनाडु कैडर के अधिकारी हैं. वे फिलहाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अवर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार हैं.
उनके पास जैव प्रौद्योगिकी विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वित्तीय सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार भी है. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग एक सांविधिक निकाय है. इस आयोग की स्थापना राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992 के अंतर्गत की गई थी.
भारत ने मालदीव को खसरे के टीके की 30,000 खुराक भेजी
भारत ने हाल ही में मालदीव को खसरा और रूबेला (एमआर) टीके की 30,000 खुराक भेजी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मालदीव को साल 2017 में एक खसरा मुक्त देश घोषित किया था लेकिन इस साल यह बीमारी एक बार फिर मालदीव में फैल गई है.
भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंध के मजबूत स्तंभों में शामिल है. भारत मालदीव में 100 बिस्तरों का आधुनिक अस्पताल के निर्माण में भी सहयोग कर रहा है. यह हॉस्पिटल टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा बनाया जाएगा. इस हॉस्पिटल को 18 महीने के अंतराल में पूरा किया जाएगा.
आंध्र प्रदेश सरकार ने विधान परिषद को खत्म करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी
आंध्र प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने राज्य विधान परिषद (उच्च सदन) को खत्म करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. यह फैसला 27 जनवरी 2020 को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. वर्तमान में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा तेलंगाना में विधान परिषद् है.
आंध्र प्रदेश की विधान परिषद में सदस्यों की संख्या 58 है. विधानमंडल के उच्च सदन यानी कि विधान परिषद में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को बहुमत हासिल है. यहां पर टीडीपी के 27 विधायक हैं, जबकि वाईएसआरसीपी के यहां 09 विधायक हैं. सरकार के फैसले को राज्य में तीन राजधानी वाले विधेयक को पास कराने से जोड़कर देखा जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation