जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाये
भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे कम पारियों में 20 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में 37 रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया. विराट कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 453 पारियों में 20 हजार रन पूरे किए थे. कोहली ने 417वीं पारी में ही इस आंकड़े को छू लिया.
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 34,357 रन जबकि राहुल द्रविड़ ने 24,208 रन बनाए हैं. विराट अब इस मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल बढ़ा
केंद्र सरकार ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है. अमिताभ कांत के कार्यकाल को 30 जून 2019 से 30 जून 2021 तक दो साल के लिए बढ़ाया गया है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकार के पॉलिसी थिंक टैंक नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी देने के बाद हुआ है.
गौरतलब है कि अमिताभ कांत साल 1980 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें 17 फरवरी 2016 को दो साल के कार्यकाल के लिए सरकार द्वारा निति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया था. वे इससे पूर्व औद्योगिक नीति व प्रोत्साहन विभाग के सचिव थे. मैन्युफैक्चिंग और टूरिज्म को बढ़ावा देने में भी अमिताभ कांत का बड़ा योगदान रहा है.
सभी आकार-प्रकार, डिजाइन के सिक्के पूरी तरह वैध: आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न आकार-प्रकार और डिजाइन के सिक्कों को स्वीकार करने को लेकर लोगों के बीच संदेह को दूर किया. उसने कहा कि चलन में विभिन्न राशि के जो भी सिक्के हैं, वे पूरी तरह से वैध मुद्रा हैं. लोगों को बिना किसी झिझक के उसे स्वीकार करना चाहिए. केंद्र सरकार द्वारा ढाले गये सिक्कों को आरबीआई चलन में डालता है. आरबीआई ने बैंकों से यह भी कहा है कि वे सिक्के बदलने आने वाले ग्राहकों को अपनी शाखाओं से नहीं लौटाये. वे ग्राहकों से छोटी राशि के सिक्कों और नोट को स्वीकार करें.
आरबीआई ने कहा कि सिक्के लंबी अवधि के लिये चलन में बने रहते हैं. साथ ही अलग-अलग डिजाइन और आकार के सिक्के जारी किये जाते हैं. फिलहाल विभिन्न आकार-प्रकार, डिजाइन के 1 रुपया, 2 रुपया, 5 रुपया और 10 रुपये की राशि के सिक्के चलन में हैं. नोट और सिक्कों को बदलने के बारे में आरबीआई के परिपत्र में बैंकों को सलाह दी गयी है कि किसी भी बैंक शाखा को छोटी राशि के नोट या सिक्कों को लेने से मना नहीं करना चाहिए.
एमपी सरकार ने गौरक्षा के नाम पर हिंसा पर 5 साल जेल के प्रस्ताव को दी मंज़ूरी
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में गाय के नाम पर होने वाली हिंसा पर रोक लगाने हेतु गोवंश वध निषेध अधिनियम 2004 में संशोधन को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट के अनुसार, गो हिंसा निरोधक अधिनियम के तहत यदि कोई शख्स हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया जाता है तो उसे छह महीने से लेकर तीन साल की सजा का प्रावधान है. इसके साथ ही उस पर 25,000 से 50,000 रुपये तक जुर्माना भी लगाया जाएगा.
मध्य प्रदेश के पशुपालन विभाग के मंत्री लखन सिंह यादव ने बताया कि ऐक्ट में संशोधन का प्रस्ताव तैयार है. अब इसे मॉनसूत्र सत्र की कैबिनेट में रखे जाने की तैयारी है. यह सत्र 8 जुलाई से शुरू हो रहा है. नए प्रस्ताव के मुताबिक, अगर गोरक्षा के नाम पर गोरक्षक हिंसा करते हैं और इसमें भीड़ शामिल होती है तो ऐसे मामलों में सजा बड़ी होगी. इसके अतिरिक्त बार-बार ऐसा अपराध करने वालों को दोगुनी सजा होगी.
यूपी सरकार ने सभी अफसरों को सुबह नौ बजे तक कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी अफसरों को सुबह नौ बजे तक हर हाल में कार्यालय में पहुंचने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अफसर तत्काल प्रभाव से इसका पालन करें. ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी. मुख्यमंत्री के इन निर्देशों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकृत टि्वटर एकाउंट पर ट्वीट करके दी गई है.
मुख्यमंत्री दागी अधिकारियों और कर्मचारियों की छटंनी के लिए पहले ही निर्देश दे चुके हैं. उन्होंने हाल ही में दागी पुलिस कर्मियों के प्रति भी कड़ाई दिखाई है. योगी आदित्यनाथ इन दिनों पुलिस और प्रशासन से सख्ती से पेश आ रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों पुलिस प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समीक्षा बैठक में अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी.
Download our Current Affairs& GK app from Play Store
Comments
All Comments (0)
Join the conversation