जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
दीपक पूनिया 86 किलोग्राम भार वर्ग में नंबर वन पहलवान
अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया 86 किग्रा वर्ग में विश्व के नंबर वन पहलवान बन गये है. भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के अब 82 अंक हैं. दीपक पूनिया ने अपनी पहली सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया है. बजरंग पूनिया विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गये है.
बजरंग पूनिया के अब 63 अंक हैं. महिलाओं की रैंकिंग में विनेश फोगाट शानदार प्रदर्शन के दम पर 53 किग्रा में चार पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं. सीमा बिस्ला 50 किग्रा में एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं. पूजा ढांडा 59 किग्रा में भारत के ही मंजू कुमारी से दो स्थान पीछे पांचवें स्थान पर कायम हैं.
भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप का खिताब जीता
भारतीय फुटबॉल टीम ने 29 सितम्बर 2019 को बांग्लादेश को हराकर सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. भारत ने नेपाल में खेले गए खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश को 2-1 से हराया है. भारत ने पहली बार सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप का खिताब जीता है.
भारत ने शुरुआत में आक्रामक खेल दिखाया था. भारत की ओर से खेल के दूसरे मिनट में विक्रम प्रताप सिंह ने एक शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी. रवि बहादुर राणा ने दूसरे हाफ में जबरदस्त गोलकर टीम को जीत दिलाई.
डीआरडीओ ने ब्रह्मोस के लैंड अटैक संस्करण का सफल परीक्षण किया
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा में 30 सितम्बर 2019 को सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस के लैंड अटैक संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. डीआरडीओ ने इससे पहले, जून में 450 किलोमीटर रेंज की ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया था.
यह एक येसी क्रूज मिसाइल है जिसे थल, जल तथा हवा से दागा जा सकता है. इसकी मारक क्षमता बहुत अचूक है. भारत एवं रूस इस मिसाइल की मारक दूरी बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. ब्रह्मोस मिसाइल को दिन या रात तथा प्रत्येक मौसम में दागा जा सकता है. ब्रह्मोस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र तथा रूस की मस्कवा नदी पर रखा गया है.
पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को न्योता दिया
पाकिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए न्योता दिया है. करतारपुर कॉरिडोर भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए 9 नवंबर 2019 को खोला जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी से सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने 22 सितंबर 2019 को मुलाकात की थी. प्रतिनिधिमंडल ने करतारपुर गलियारे को आगे बढ़ाने हेतु उनका आभार जताया था.
सिखों के लिए करतारपुर कॉरिडोर पवित्र जगहों में से एक है. गुरु नानक ने अपनी जिंदगी के अंतिम दिन यहीं गुजारे थे. उनका परिवार यहीं आकर बस गया था. माता-पिता तथा उनका देहांत भी यहीं पर हुआ था. यह ऐसे में पवित्र स्थल सिखों से जुड़ा धार्मिक जगह है.
सुमित नागल ने एटीपी चैलेंजर खिताब जीता
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने फाकुदो बोगनिस को सीधे सेटों में हराकर एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया. सुमित नागल ने आठवें वरीय बोगनिस को 6-4, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
सुमित नागल के करियर का यह दूसरा एटीपी चैलेंजर खिताब है. उन्होंने इससे पहले साल 2017 में बेंगलुरु चैलेंजर टूर्नामेंट जीता था. सुमित नागल ने अगस्त 2019 ग्रैंडस्लैम में पदार्पण करते हुए अमेरिकी ओपन के पहले दौर में महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन किया था.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation