डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 05 अगस्त 2019

Aug 5, 2019, 17:43 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

current affairs digest
current affairs digest

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, उन्नाव मामले की पीड़िता को एयरलिफ्ट करके लाया जाए एम्स
• सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पीड़िता को एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट करके तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया जाए. इसके साथ ही अगर जरूरत पड़ती है तो वकील को भी शिफ्ट किया जाए.
• गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उन्नाव रेप केस की पीड़िता से जुड़े एक्सीडेंट के मामले को लखनऊ की एक अदालत से दिल्ली स्थानान्तरित करने का अपना आदेश स्थगित कर दिया था.
• इस एक्सीडेंट मामले में सीबीआई ने नामजद आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया है. इसके साथ ही पीड़िता की सुरक्षा में तैनात 15 पुलिसकर्मी भी लखनऊ सीबीआई मुख्यालय बुलाए गए हैं.

विनेश फोगाट ने 53 किग्रा भारवर्ग में तीसरा गोल्ड मेडल जीता
• भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने वारसा में पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नमेंट में महिलाओं के 53 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। यह इस भार वर्ग में उनका लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में स्थानीय पहलवान रुकसाना को 3-2 से हराया.
• शीर्ष भारतीय पहलवान ने पिछले महीने स्पेन में ग्रां प्री और तुर्की के इस्ताम्बुल में यासर दोगु अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में भी स्वर्ण पदक जीते थे.
• विनेश ने इससे पहले क्वॉर्टर फाइनल में रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैटसन को हराया था.

आईआईटी खड़गपुर द्वारा हाइड्रो थर्मल कार्बनाइजेशन तकनीक से ठोस कचरा प्रबंधन
• आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीक का विकास किया है जिसके द्वारा अधिक नमी वाले ठोस कचरे से उर्जा उत्पन्न की जा सकती है.
• इस तकनीक को हाइड्रो थर्मल कार्बनाइजेशन नाम दिया गया है, इस तकनीक के द्वारा म्युनिसिपल वेस्ट को जैव इंधन में परिवर्तित किया जा सकता है.
• आईआईटी खड़गपुर की स्थापना – 1951 में की गयी थी, यह पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में स्थित है. आईआईटी खड़गपुर के चेयरमैन संजीव गोएनका हैं.

अयोध्या विवाद के सीधे प्रसारण पर प्रशासकीय स्तर पर विचार होगा: सुप्रीम कोर्ट
• उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद की सुनवाई के सीधे प्रसारण की मांग संबंधी याचिका को सूचीबद्ध करने से इन्कार कर दिया, लेकिन इस मामले पर प्रशासकीय स्तर पर विचार किये जाने का आश्वासन दिया.
• भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक के. एन. गोविंदाचार्य ने अयोध्या मामले की सुनवाई के सीधे प्रसारण की मांग की है.
• गोविंदाचार्य ने अपनी याचिका में कहा है कि यह विषय लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत लोगों को जानने का अधिकार प्राप्त है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News