प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
राजीव टोपनो विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार नियुक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव राजीव टोपनो को हाल ही में वॉशिंगटन में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय ने 04 जून 2020 को जारी आदेश में यह जानकारी दी है. राजीव टोपनो 1996 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.
राजीव टोपनो का कार्यकाल तीन साल का होगा. गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव टोपनो 2009 में प्रधानमंत्री कार्यालय में उप-सचिव के रूप में शामिल हुए थे, जब मनमोहन सिंह ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया था.
केंद्र सरकार ने 2,550 विदेशी तब्लीगियों के भारत आने पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया
केंद्र सरकार ने भारत आकर वीजा शर्तों का उल्लंघन करने वाले 2,550 विदेशी तब्लीगियों को प्रतिबंधित कर दिया है. गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार इन तब्लीगियों को अगले 10 साल तक भारत आने का वीजा जारी नहीं किया जाएगा. गृह मंत्रालय के अनुसार विदेश से आए तब्लीगी जमात के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई भारत के वीजा नियमों के उल्लंघन के कारण की गई है.
गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने बहुत सारे विदेशी जमातियों को गिरफ्तार किया था और 14 दिन तक क्वारंटाइन में बिताने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अस्थायी जेलों में रखा गया है.
भारत एएफसी महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने साल 1979 के बाद पहली बार 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार भारत को दिये हैं. यह फैसला एएफसी महिला फुटबॉल समिति की बैठक में लिया गया. एएफसी महिला फुटबॉल समिति ने फरवरी में भारत को मेजबान बनाने की सिफारिश की थी.
भारत बतौर मेजबान सीधे ही क्वालीफाई कर लेगा. टूर्नामेंट साल 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिये अंतिम क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के तौर पर भी काम करेगा. एआईएफएफ के लिये यह मेजबानी मनोबल बढ़ाने वाली है क्योंकि उसे फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी सौंपी गयी थी जिसका आयोजन अगले साल होगा. भारत ने 2016 में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप और 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी.
रिलायंस जियो में छठा बड़ा निवेश, मुबाडला ने 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 प्रतिशत हिस्सा खरीदा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 05 जून 2020 को अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म्स में अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडाला को 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की. रिलायंस द्वारा बीते कुछ सप्ताह में यह छठा सौदा है, जिसके जरिए अब तक कुल 87,655.35 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं. इस धनराशि से समूह को कर्जमुक्त होने में मदद मिलेगी.
इस निवेश के साथ जियो प्लेटफार्म्स ने फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर और मुबाडला जैसे प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों और निवेशकों के जरिए छह सप्ताह से कम समय में कुल 87,655.35 करोड़ रुपये जुटाए हैं. फेसबुक ने 22 अप्रैल को जियो प्लेटफार्म्स में 43,574 करोड़ रुपये में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी.
देशभर में 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने की तैयारियां
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 के जरिए राहत देने की कोशिश की. इसके तहत 8 जून 2020 से धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ के लिए भी शर्तों के साथ छूट दी जाएगी. इसे लेकर गृहमंत्रालय ने गाइडलाइन भी जारी किया है. पूरी दुनिया में महामारी बनकर फैले कोरोना वायरस ने हमारी और आपकी जिन्दगी में बहुत कुछ बदल दिया है.
गृहमंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत धार्मिक स्थलों को तमाम नियमों का पालन करना होगा और साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी सख्त अनुशासित नियम के अनुसार ही पूजा अर्चना की अनुमति दी गई है. सभी श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. बिना मास्क के धर्म स्थलों में एंट्री नहीं मिलेगी. जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं होंगे केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को एंट्री मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation