जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
दिग्गज फिल्ममेकर जे. ओम प्रकाश का निधन
• बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्ममेकर और ऋतिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश का निधन हो गया है.
• जे ओम प्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन हुआ है. सुबह 8 बजे उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली.
• उनके द्वारा बनाई फिल्मों में आप की कसम, आखिर क्यों, जितेन्द्र की फिल्म अपना बना लो, अपनापन, आशा, अर्पण, आदमी खिलौना है, आई मिलन की बेली जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए भारत ने दिया 50 लाख डॉलर की सहायता राशि दी
• भारत ने संयुक्त राष्ट्र फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी को मंगलवार को 50 लाख डॉलर का योगदान दिया और अन्य देशों से संगठन के लिए लगातार वित्तीय मदद सुनिश्चित करने की अपील की.
• फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को इस राशि का चैक यहां एजेंसी के मुख्यालय में सौंपा.
• भारत ने यूएनआरडब्ल्यू को दी जाने वाली आर्थिक मदद फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फलस्तीन की यात्रा के बाद से 12 लाख 50 हजार डॉलर से चार गुणा बढ़ाकर 50 लाख डॉलर कर दी है.
5वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया
• 5वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस आज पूरे देश में विभिन्न राज्यों में अवस्थित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) के 16 परिसरों और बुनकर सेवा केंद्रों में मनाया गया.
• इस दौरान हथकरघा मेला एवं प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और पैनल परिचर्चाएं आयोजित की गईं तथा एनआईएफटी के गांधीनगर एवं कोलकाता परिसरों में हथकरघा उत्पादों के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए.
• 5वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर भुवनेश्वर के साथ-साथ पूरे देश में निम्नलिखित गतिविधियां आयोजित की गईं. इस अवसर पर चौथी अखिल भारतीय हथकरघा गणना रिपोर्ट जारी की गई.
शिलांग में ई-गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ
• ई-गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मेघालय के शिलांग में शुरू हो गया है, इसका आयोजन 8-9 अगस्त के दौरान किया जायेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किसी उत्तर-पूर्वी राज्य में किया जा रहा है.
• इसका आयोजन प्रशासनिक सुधार व जन शिकायत विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी तथा मेघालय सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा है.
• इस सम्मेलन की थीम “Digital India: Success to Excellence” है. इस इवेंट में पांच उप-विषयों पर भी चर्चा की जायेगी. इस सम्मलेन का उद्देश्य उत्तर-पूर्वी राज्यों में ई-गवर्नेंस से सम्बंधित पहलों को गति देना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation