प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और उत्तर प्रदेश सरकार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
यूपी सरकार ने लॉन्च किया 'आयुष कवच' ऐप
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आयुष कवच ऐप लॉन्च किया है. कोरोना की महामारी के बीच लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसे बनाया गया है. इसे राज्य के आयुष विभाग ने तैयार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष कवच मोबाइल एप का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐप को लॉन्च करते हुए बताया कि यह ऐप आयुर्वेद में मौजूद जड़ी-बूटियों और चिकित्सा पद्धति पर आधारित है.
कोरोना के खिलाफ जंग में विश्व भारत की ओर आशा से देख रही है. आयुर्वेद और भारत की प्राचीन परम्पराओं में इस प्रकार के किसी भी वायरस से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने से जुड़े सभी तथ्य उपलब्ध हैं. यह एप प्राकृतिक संसाधनों से इम्यूनिट को बढ़ाने के बारे में अपडेट देगा.
ईरान ने मुद्रास्फीति से निपटने हेतु नई मुद्रा की शुरुआत की
ईरान ने अब अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू किए हैं. पहले अमेरिका के साथ करीब एक महीने की तनातनी बीती ही थी कि कोरोना वायरस ने अपना भीषण प्रकोप दिखाया. अब देश की सरकार ने कुछ बड़े आर्थिक फैसले लेने शुरू किए हैं. इसी क्रम में ईरान की संसद ने वो बिल पास कर दिया है जिसके जरिए वहां की करेंसी का नाम बदला जाएगा. अब करेंसी का नाम रियाल के बजाए तोमन होगा.
संसद ने साथ ही एक बड़ा फैसला लिया है कि 10000 रियाल को अब एक तोमन गिना जाएगा. अब ये बिल ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह खामनेई की अध्यक्षता वाली कमेटी के समक्ष पेश किया जाएगा. इस फैसले के पीछे गहरे आर्थिक कारण हैं. इस पूरी प्रक्रिया में दो साल समय लग सकता है.
क्यों मनाया जाता है विश्व थैलेसीमिया दिवस
विश्व थैलेसीमिया दिवस प्रत्येक साल 8 मई को मनाया जाता है. विश्व थैलेसीमिया दिवस पर थीम एक खास विषय पर रखा जाती है. यह थीम हर साल बदलती है. यह दिन थैलीसीमिया की बीमारी के लिए दुनिया को जागरुक करने के रूप में मनाया जाता है. थैलेसीमिया एक ऐसा रक्त रोग है, जो रक्त द्वारा माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर बच्चों तक पहुंचता है. इस बीमारी में बच्चों में खून की कमी होने लगती है, जो कि सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है.
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर लोगों को थैलेसीमिया से बचने के उपायों और सावधानयों के बारे बताया जाता है. थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें हमारे शरीर में खून की होने लगती है या हीमोग्लोविन के बनने में परेशानी शुरू हो जाती है. थैलेसीमिया एक ऐसा रक्त रोग है, जो रक्त द्वारा माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर बच्चों तक पहुंचता है.
विश्व रेड क्रॉस दिवस 08 मई को क्यों मनाया जाता है
प्रत्येक साल 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है. यही वह दिन है जब इसके संस्थापक या जनक जॉन हेनरी डिनैंट का जन्म 1828 में हुआ था. उनके जन्मदिन यानी 8 मई को ही विश्व रेडक्रॉस दिवस के तौर पर मनाया जाता है. साल 1901 में हेनरी डिनैंट को उनके मानव सेवा के कार्यों के लिए पहला नोबेल शांति पुरस्कार मिला था.
रेड क्रास एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. इसका मुख्यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा में है. इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रास और कई नेशनल सोसायटी इसका संचालन करती है. रेड क्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य युद्ध या विपदा के समय होने वाली कठिनाइयों से लोगों को राहत दिलाना है. दुनिया भर के लगभग 210 देश इस संस्था से जुड़े हुए हैं.
साल 2022 तक दीया मिर्जा बनी रहेंगी संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की सद्भावना दूत बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा का कार्यकाल और बढ़ा दिया गया है. दीया मिर्जा अब साल 2022 के अंत तक इस पद को संभाले रहेंगी. दीया मिर्जा सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत भी हैं.
उनका कहना है कि कार्यकाल का बढ़ना पर्यावरण हेतु बदलती चीजों की दिशा काम करने के लिए एक मौका मिलने जैसा है. दीया मिर्ज़ा भारतीय सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं. वह मिस एशिया पैसिफिक भी रह चुकी हैं. उनका जन्म 09 दिसम्बर 1981 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation