प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अयोध्या एयरपोर्ट से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
योगी सरकार बदलेगी अयोध्या एयरपोर्ट का नाम
अयोध्या एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर किया जाएगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा. योगी सरकार ने एयरपोर्ट का नाम बदलने और दायरा बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है. एयरपोर्ट का निर्माण दिसंबर 2021 तक पूरा करने की योजना है.
अयोध्या में बनने जा रहे एयरपोर्ट का नाम 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम' होगा जिसे अगले साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इस तरह यह उत्तर प्रदेश में पांचवा एयरपोर्ट होगा जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. अभी लखनऊ में अमौसी का चौधरी चरण सिंह तथा वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट अंतरार्ष्ट्रीय स्तर का है.
रोनाल्डो 100 इंटरनेशनल गोल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल का आंकड़ा छूने वाले रोनाल्डो महज दूसरे क्रिकेटर हैं, उनसे पहले ईरान के अली देई ऐसा कर चुके हैं. रोनाल्डो ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल 2004 में किया था. यूरो कप के दौरान उन्होंने ग्रीस के खिलाफ वो गोल दागा था.
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने का रिकॉर्ड फिलहाल अली के नाम दर्ज है, जो 109 अंतरराष्ट्रीय गोल दाग चुके हैं. रोनाल्डो के खाते में फिलहाल 101 अंतरराष्ट्रीय गोल हो चुके हैं. सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में तीसरे नंबर पर मलेशिया के मोख्तार दहारी हैं, जिनके खाते में 86 गोल हैं.
अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया स्पेसक्राफ्ट का नाम
अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को बड़ा सम्मान मिला है. एयरोस्पेस कंपनी नॉर्थरोप ग्रुमैन ने अपने लांच होने वाले सिग्नस स्पेसक्राफ्ट का नाम भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा है. कल्पाना चावला को अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला के रूप में इतिहास में उनके अहम स्थान के सम्मान में चुना गया था.
दरअसल, 16 जनवरी 2003 को अमेरिकी अंतिरक्ष यान कोलंबिया के चालक दल के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाली भारत की पहली महिला बनी थीं. 01 फरवरी 2003 को अंतिरक्ष में 16 दिनों का सफर पूरा करने के बाद वापसी के दौरान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय और निर्धारित लैंडिंग से केवल 16 मिनट पहले साउथ अमेरिका में अंतिरक्ष यान कोलंबिया दुर्घटननाग्रस्त हो गया और यान कई टुकडों में बंटकर नष्ट हो गया. इस हादसे में कल्पना चावला समेत सभी चालक दल जान गंवा बैठे थे.
भारत, इजराइल एवं अमेरिका के साथ मिलकर 5G तकनीक पर काम कर रहा है
इस्राइल और अमेरिका ने विकास वाले क्षेत्रों तथा अगली पीढ़ी की उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत के साथ मिलकर आपसी सहयोग से काम करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन साल पहले जुलाई, 2017 की इस्राइल यात्रा के दौरान लोगों-से-लोगों के संपर्क पर सहमति बनी थी.
विकास वाले और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में त्रिपक्षीय पहल इसी का हिस्सा है. दूरसंचार के क्षेत्र में 5जी सेवा अगली पीढ़ी की एक सेल्युलर तकनीक है, जिसके माध्यम से तेज और अधिक विश्वसनीय संचार संभव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई 2017 में इजरायल गए थे और उन्होंने दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को वरीयता देने की बात कही थी.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 9 राज्यों में 22 बांस समूहों को लांच किया
आत्मनिर्भर भारत (AatmaNirbhar Bharat) के तहत केंद्र सरकार तमाम छोटे-बड़े उद्योग, खेती-बाड़ी और नवाचारों को बढ़ावा दे रही है. किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए की योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है.
सरकार देश में बांस की पैदावार बढ़ाने और बांस आधारित उद्योग-धंधों को गति देने पर फोकस कर रही है. इस कड़ी में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नौ राज्यों में 22 बांस क्लस्टर शुरू किए हैं. बांस के क्लस्टर की स्थापना मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, असम, नागालैंड, त्रिपुरा, उत्तराखंड और कर्नाटक में की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation