प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और कर्नाटक सरकार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
ICC ने T20 वर्ल्ड कप पर अगले महीने तक टाला फैसला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर फैसला अगले महीने तक के लिए टाल दिया. आईसीसी की 10 जून 2020 को हुई बैठक में फैसला किया गया कि कोविड-19 के कारण स्थिति का लगातार आकलन किया जाएगा.
आईसीसी की यह बैठकें प्रत्येक साल आईसीसी के दुबई मुख्यालय में होती आई हैं क्योंकि इसमें पूरा क्रिकेट सीज़न तय किया जाता है. यह बैठक पहले 28 मई को होनी थी लेकिन गोपनीयता भंग होने के मुद्दे के कारण इसे 10 जून तक स्थगित कर दिया गया था.
श्रीलंका में 5 अगस्त को चुनाव
श्रीलंका के चुनाव आयोग (National Election Commission) ने संसदीय चुनाव को आयोजित करने का फैसला लिया है. आयोग ने इसके लिए 5 अगस्त की तारीख तय की है. इससे पहले महामारी के कारण दो बार इस चुनाव की तारीख को स्थगित किया जा चुका है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कार्यकाल खत्म होने से 6 महीने पहले यानी दो मार्च को संसद को भंग कर दिया था. इसके बाद 25 अप्रैल को चुनाव का आयोजन किया जाना था लेकिन 20 जून तक टाल दिया गया. इसके बाद श्रीलंका के चुनाव आयोग ने शीर्ष अदालत को जानकारी दी कि कोविड-19 के खतरे को देखते 20 जून को चुनाव कराना संभव नहीं हैं.
भारतीय शहरों में मुंबई सबसे महंगा: Mercer
मर्सर के 'वर्ष 2020- रहन सहन की लागत (कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे) सर्वे' के अनुसार, वैश्विक स्तर पर प्रवासियों के लिए मुंबई विश्व में 60 वां सबसे महंगा शहर है, जबकि एशिया में यह 19वें स्थान पर है. सर्वे के मुताबिक बेंगलुरु और कोलकाता सबसे कम खर्चीले शहर हैं. मुंबई को भारत में काफी घनी आबादी वाला शहर भी माना जाता है.
सर्वे के अनुसार भारतीय शहरों में मुंबई सबसे महंगा शहर है, इसके बाद नई दिल्ली (विश्व स्तर पर 101 वां) और चेन्नई (विश्व स्तर पर 143 वें स्थान पर) है. सर्वे में कहा गया है कि बेंगलुरु (171) और कोलकाता (185) रैंकिंग में सबसे कम खर्चीले भारतीय शहर हैं. सर्वे के अनुसार हांगकांग दुनिया का सबसे महंगा शहर है.
अगले वित्त वर्ष विकास दर 9.5 फीसदी संभव: फिच
रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch Ratings) का कहना है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की विकास दर 9.5 फीसदी रह सकती है. उसने चालू वित्त वर्ष (2020-21) में भारतीय अर्थव्यवस्था के पांच फीसदी सिकुड़ने का अनुमान जताया है.
फिच ने कहा कि इस वैश्विक महामारी संकट के बाद देश की जीडीपी वृद्धि दर के वापस पटरी पर लौटने की उम्मीद है. यह वापस उच्च स्तर पर पहुंच सकती है. इसके अगले साल 9.5 फीसदी कीर दर से वृद्धि करने की उम्मीद है.
कर्नाटक सरकार ने कक्षा पांच तक के बच्चों हेतु ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगाया
कर्नाटक सरकार ने कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही कहा है कि ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर अतिरिक्त फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 2020-21 शैक्षणिक वर्ष के लिए फीस बढ़ाने पर भी रोक लगा दी गई है.
यह निर्णय प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कई अभिभावकों की शिकायतों के बाद लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्नाटक में कोरोना वायरस (COVID-19) के 6000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं, लेकिन राज्य के लिए बढ़िया बात ये है कि नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation