प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और पंजाब सरकार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
पंजाब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में तय किया कोरोना मरीजों के इलाज का रेट
पंजाब सरकार ने हाल ही में प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए रेट तय कर दिए हैं. इसके तहत सामान्य स्थिति में (बिना वेंटीलेटर के) आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन, मेडिकल सहायक, एडमिशन फीस मिलाकर 10 हजार रुपए तय किए गए हैं.
वहीं एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों के लिए 9,000 रुपए है. राज्य में पूर्व पीजीआई डायरेक्टर केके तलवार की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने नई फीस निर्धारित की है. इसमें प्रतिदिन के हिसाब से आइसोलेशन बेड, आइसीयू उपचार और अस्पताल में भर्ती शुल्क को शामिल किया गया है.
ट्यूनीशिया के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा
ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री ने हितों के टकराव के मुद्दे पर 15 जुलाई 2020 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दरअसल प्रधानमंत्री का एक कचरा निस्तारण कंपनी में शेयर था और उसी कंपनी को एक करोड़ 50 लाख यूरो का सरकारी ठेका भी हासिल हुआ.
प्रधानमंत्री इलियास फाखफाख के कंपनी में शेयर होने की बात सामने आने के बाद कई हफ्तों तक राजनीतिक खींचतान चली. एक सरकारी बयान में बताया गया कि उन्होंने राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए और देश के लिए कठिनाइयां नहीं पैदा करने के लिहाज से इस्तीफा दिया है ताकि संकट से उबरने के लिए एक नया रास्ता खोला जा सके.
विश्व सर्प दिवस 16 जुलाई को मनाया गया
विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 16 जुलाई को विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) के रूप में मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर विश्व सर्प दिवस का आयोजन मुख्यतः विश्व भर में पाए जाने वाले सांपों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है. विश्व सर्प दिवस के अवसर पर आम लोगों को इन सरीसृपों और विश्व में इनके योगदान को जानने के लिये प्रेरित किया जाता है.
गौरतलब है कि सांप विश्व में मौजूद सबसे पुराने जीवों में से एक माना जाता है और विश्व की अधिकांश सभ्यताओं में इसका उल्लेख देखने को मिलता है. गौरतलब है कि विश्व में सांप की ढेर सारी प्रजातियाँ पाई जाती हैं.
महाराष्ट्र की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का निधन
महाराष्ट्र की पहली महिला चुनाव आयुक्त बनकर इतिहास रचने वालीं नीला सत्यनारायण का निजी अस्पताल में कोरोना के कारण निधन हो गया. 1972 बैच की आईएएस अधिकारी नीला सत्यनारायण ने राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.
साल 2014 में नीला सत्यनारायण सेवानिवृत्त हुई थीं. चुनाव आयुक्त के अलावा, वह एक प्रवीण कवयित्री, लेखक, गायिका, कंपोजर और संगीत निर्देशक थीं, जिन्होंने कई मराठी फिल्मों और कुछ बॉलीवुड गाने कंपोज किए थे.
दिल्ली सरकार ने सुगंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी
दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में एक वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस आदेश को बेहद अहम माना जा रहा है. दिल्ली में गुटखे पर पहले से ही प्रतिबंध है. राज्य तंबाकू नियंत्रण सेल के प्रभारी डॉ. बीएस चारण के अनुसार इन दिनों सुपारी में भी तंबाकू मिलाकर बेची जाती है.
इसके अलावा पान मसाला, लौंग व इलायची के साथ भी तंबाकू को मिलाकर बेचा जा रहा है जिसे लोग खूब इस्तेमाल करते हैं, जबकि यह सभी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. इस फैसले से दिल्ली में इन उत्पादों के इस्तेमाल पर रोक लगेगी.
आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर
हाल ही में पाकिस्तान और चीन के मध्य ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ के सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं. झेलम नदी पर स्थित आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना 2.4 अरब डॉलर का एक हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट है.
इस परियोजना का निर्माण ‘चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे’ जो कि चीन की 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' का हिस्सा है, के अंतर्गत किया जाना है. ‘चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे’ के तहत PoK में निर्मित की जाने वाली यह दूसरी परियोजना है. आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना झेलम की पाँच जलविद्युत परियोजनाओं में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation