प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
माला अडिग को भावी प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया
माला अडिग को भावी प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक (Policy Director) के रूप में नियुक्त किया गया है. साल 2008 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अभियान में भी अडिगा काम कर चुकी हैं.
अडिगा ने जिल के एक वरिष्ठ सलाहकार और बिडेन-कमला हैरिस अभियान के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम किया है. इससे पहले, अडिगा बाइडन फाउंडेशन में उच्च शिक्षा और सैन्य परिवारों के लिए निदेशक थे.
इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर वेन रूनी ने पेशेवर फुटबॉल से लिया संन्यास
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले एवं सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर वेन रूनी ने खेल से सन्यास ले लिया है. बता दें कि रूनी 2019 से डर्बी काउंटी फुटबॉल क्लब के सहायक कोच थे.
वे खेल के साथ साथ क्लब की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन अब वह खेल से किनारा कर पूर्ण रूप से क्लब प्रबंधन का काम देखेंगे.
सौरभ चौधरी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब जीता
भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब अपने नाम किया. सौरभ ने फाइनल्स में 246.9 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया.
सौरभ ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन दौर में 590 का स्कोर बनाया और फिर फाइनल में 246.9 के स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा. वहीं, अमनप्रीत सिंह 244.5 (580) दूसरे और शिव नरवाल 223.3 (579) तीसरे स्थान पर रहे.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने अपने पद से इस्तीफा दिया
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे बार एसोसिएशन के नेता के रूप में कार्य जारी रखने के अपने अधिकार का त्याग करते हैं. कार्यवाहक SCBA सचिव रोहित पांडे ने इस बात की पुष्टि की कि वरिष्ठ अधिवक्ता ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) एक भारतीय बार एसोसिएशन है, जिसमें भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पेशेवर वकील शामिल हैं.
भारत की अदाणी ग्रीन एनर्जी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी फ्रांस की टोटल
फ्रांसीसी तेल और ऊर्जा कंपनी टोटल ने भारत की अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में 20 प्रतिशत माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति जताई है. इसके बाद टोटल को एजीईएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह मिल जाएगी.
एजीईएल का बाज़ार पूंजीकरण लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये का है और उसमें 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी वर्तमान बाज़ार भाव के अनुसार 30,000 करोड़ रुपये की होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation