प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
सिंगापुर फेस स्कैन करने वाला पहला देश बना
सिंगापुर फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है. अगले साल से शहर राज्य में रहने वाले लाखों लोगों को सरकारी एजेंसियों, बैकिंग सेवाओं और अन्य सुविधाओं को फेस स्कैन के साथ उपयोग कर सकेंगे. हालांकि विषेशज्ञों का कहना है दुरुपयोग से बचने के लिए सिस्टम को और मजबूत करना होगा.
सरकार के मुताबिक सिंगापुर का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, साथ ही राष्ट्रीय पहचान डेटाबेस में चेहरे का सत्यापन संलग्न करने वाला पहला देश है. इन चित्रों का मिलान सरकार द्वारा पहले से उपलब्ध अन्य आंकड़ों जैसे राष्ट्रीय पहचान पत्र, पासपोर्ट और रोजगार पास के साथ किया जाता है.
भारत ने चीन को एयर कंडीशनर के आयात पर लगाया प्रतिबंध
भारत सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए रेफ्रिजरेटर वाले एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. व्यापार महानिदेशक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एयर कंडीशनर के साथ रेफ्रिजरेटर की आयात नीति को मुफ्त से प्रतिबंधित की श्रेणी में परिवर्तित किया गया है.
माना जा रहा है सरकार ने यह कदम घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया है. अब तक ऐसे एयर कंडीशनर की आयात की पूरी छूट थी. लेकिन वाणिज्य मंत्रालय ने अधिन डाइयेकट्रोट जनरल फॉर फॉरेन ट्रेड ने पूरी तरह रेफ्रिजरेटर वाले एयर कंडीशनर को प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया है.
विशाल वी शर्मा UNESCO में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे
विशाल वी शर्मा को यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल का अगला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. विशाल पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में भारत के स्थायी प्रतिनिधि जावेद अशरफ की जगह लेंगे. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) संयुक्त राष्ट्र का एक घटक निकाय है.
संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष संस्था का गठन 16 नवम्बर 1945 को हुआ था. इसका उद्देश्य शिक्षा एवं संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से शांति एवं सुरक्षा की स्थापना करना है. यूनेस्को मुख्यतः शिक्षा, प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक एवं मानव विज्ञान, संस्कृति एवं सूचना व संचार के जरिये अपनी गतिविधियां संचालित करता है.
भारत 2022 तक ट्रांस फैट मुक्त होने के रास्ते पर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने घोषणा की कि भारत ने 2022 तक ट्रांस-फैट फ्री होने का लक्ष्य रखा है. यह लक्ष्य विश्व स्वास्थ्य संगठन के लक्ष्य से एक साल आगे है. यह घोषणा तब की गई जब मंत्री ने विश्व खाद्य दिवस मनाने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
विश्व खाद्य दिवस संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन द्वारा हर साल 16 अक्टूबर को मनाया जाता है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के लक्ष्य से एक वर्ष पहले ही 2022 तक सरकार भारत को ट्रांस फैट से मुक्त करने का प्रयास कर रही है.
आईपीएल में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने वॉर्नर
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के सबसे तेज 5000 रन पूरा करने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ वार्नर ने यह खास मुकाम हासिल किया और आइपीएल में 5000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने.
आइपीएल में सबसे कम पारी में 5 हजार रन पूरा करने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में वार्नर पहले नंबर पर आ गए हैं. वार्नर ने 135 पारियों में टूर्नामेंट में अपने पांच हजार पूरे किए. कोहली ने 157 पारी खेलने के बाद टूर्नामेंट में पांच हजार का आंकड़ा पारी किया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने 173 पारी के बाद यह मुकाम हासिल किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation