प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और फीफा अंडर-17 से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
कोरोना वायरस के कारण फीफा अंडर-17 और अंडर-20 विश्व कप रद्द
कोरोना वायरस के कारण फीफा अंडर-17 और अंडर-20 विश्व कप रद्द कर दिए गए हैं. विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी. बता दें कि इन दोनों विश्व कप की मेजबानी क्रमश: इंडोनेशिया और पेरू को करनी थी, लेकिन अब इन दोनों देशों को 2023 संस्करण की मेजबानी दे दी गई है.
फीफा ने बयान जारी कर कहा कि यह इसलिए किया गया है कि वैश्विक स्थिति एक स्तर तक सामान्य नहीं हो रही है, जिससे दोनों टूर्नामेंट्स की मेजबानी चुनौतीपूर्ण हो रही है, साथ ही क्वालीफिकेशन प्रक्रिया भी मुश्किल हो रही है.
UP के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल होगा सिख गुरुओं का इतिहास
उत्तर प्रदेश में स्कूली पाठ्यक्रम में सिख गुरुओं के इतिहास को शामिल किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब प्रत्येक साल 27 दिसंबर को प्रदेश के सभी स्कूलों में साहिबज़ादा दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अवसर पर विद्यालयों में सिख गुरुओं की शहादत पर केन्द्रित वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा 27 दिसंबर को 'साहिबजादा दिवस' के अवसर पर अपने आवास पर आयोजित एक गुरबानी कीर्तन के दौरान किया, जो 10वें सिख गुरु गोबिंद सिंह के चार 'साहिबजादा' (पुत्रों) और उनकी माता गुजरी की शहादत का प्रतीक है.
भारतीय नौसेना ने वियतनामी नौसेना के साथ दक्षिण चीन सागर में ‘पैसेज अभ्यास’ किया
भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने वियतनाम के बीच समुद्री सहयोग और संपर्क को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत दक्षिण चीन सागर में वियतनामी नौसेना के साथ 'पैसेज अभ्यास' किया. भारतीय नौसेना ने ट्वीट किया भारतीय नौसेना और वियतनामी नौसेना के बीच 26 दिसंबर को पैसेज अभ्यास किया गया. इससे समुद्री आदान-प्रदान एवं एकजुटता को और मजबूती दी गई.
भारतीय नौसेना पोत 'आईएनएस किल्टन' को मध्य वियतनाम के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री के साथ भेजा गया था और अपनी वापसी यात्रा के दौरान इस युद्धपोत ने 'संपर्क और सहयोग संबंधी अभ्यास' (पैसेज अभ्यास) में हिस्सा लिया. वियतनाम के पास भारत से रक्षा खरीद के लिए 500 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन है.
सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई
केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और फिटनेस प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक कर दिया है. इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनके इन दस्तावेजों की मियाद 01 फरवरी 2020 को समाप्त हो गई थी, लेकिन महामारी के कारण नवीनीकरण आदि की आवश्यक कार्यवाही नहीं कर सके थे.
केंद्र सरकार ने वैधता बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 की थी. मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले से नागरिकों को सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए परिवहन से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी. इसके तहत फिटनेस प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण (आरसी) समेत प्रमुख दस्तावेज शामिल हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020 को मंजूरी दी
मध्य प्रदेश सरकार ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020’ को मंजूरी दे दी. इस कानून में शादी तथा किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से किए गए धर्मांतण के मामले में अधिकतम 10 साल की कैद एवं एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.
धर्म छिपाकर (लव जिहाद) धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम का उल्लंघन करने पर तीन साल से 10 साल तक के कारावास और 50,000 रुपये के अर्थदण्ड तथा सामूहिक धर्म परिवर्तन (दो या अधिक व्यक्ति का) का प्रयास करने पर पांच से 10 वर्ष तक के कारावास एवं एक लाख रुपये के अर्थदण्ड का प्रावधान किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation