Current Affairs Quiz In Hindi 03 April 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 03 अप्रैल 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में स्टार्टअप महाकुंभ 2025, माउंट एवरेस्ट अभियान, RBI की नई डिप्टी गवर्नर से जुड़े सवाल शामिल है.
1. माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?
(a) लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
(b) कर्नल सरफराज सिंह
(c) मेजर राजीव शर्मा
(d) कर्नल दीपक रावत
2. स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का उद्घाटन किसने किया?
(a) PM नरेंद्र मोदी
(b) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(c) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
(d) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
3. हाल ही में किसे आईएमएफ की प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है?
(a) रतन टाटा
(b) साइरस मिस्त्री
(c) एन चंद्रशेखरन
(d) विजय शेखर शर्मा
4. डॉ. पूनम गुप्ता ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसका स्थान लिया है?
(a) माइकल डी. पात्रा
(b) एन. एस. विश्वनाथन
(c) बी. पी. कानूनगो
(d) एस. एस. मूंदड़ा
5. हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?
(a) बनारसी साड़ी
(b) कुंभकोणम पान का पत्ता
(c) कांचीपुरम सिल्क
(d) नागपुर संतरा
उत्तर:-
1. (b) कर्नल सरफराज सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 03 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक से माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) और माउंट कंचनजंगा (8,586 मीटर) अभियानों को रवाना किया. भारतीय सेना के माउंट एवरेस्ट अभियान में 34 पर्वतारोही शामिल हैं, जो पारंपरिक साउथ कोल रूट से चढ़ाई करेंगे. इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी कर रहे हैं. वहीं, माउंट कंचनजंगा के लिए संयुक्त भारत-नेपाल अभियान में भारतीय सेना के 12 और नेपाली सेना के 6 पर्वतारोही भाग ले रहे हैं, जिसका नेतृत्व भारतीय सेना के कर्नल सरफराज सिंह कर रहे हैं.
2. (c) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल 3-5 अप्रैल, 2025 तक भारत मंडपम में आयोजित होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया. इस आयोजन का उद्देश्य भारत की आर्थिक वृद्धि में और योगदान देना और दुनिया को भारत की उभरती कहानी से परिचित कराना है.
3. (c) एन चंद्रशेखरन
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को उद्यमिता और विकास पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है. आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के नेतृत्व वाली इस परिषद का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर नवाचार, उद्यमिता और सतत आर्थिक विकास का समर्थन करने वाली व्यापक आर्थिक और वित्तीय नीतियों को बढ़ावा देना है.
4. (a) माइकल डी. पात्रा
भारत सरकार ने डॉ. पूनम गुप्ता को तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 7-9 अप्रैल, 2025 को होने वाली RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक से पहले की गई है. गुप्ता माइकल डी. पात्रा की जगह लेंगी, जो जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त हुए थे.
5. (b) कुंभकोणम पान का पत्ता
हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation