जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में रेल का सुपरऐप, ICC महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप, भारत का जीएसटी कलेक्शन से जुड़े सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. रेल मंत्रालय वन-स्टॉप समाधान के लिए किस ऐप को लांच करने की तैयारी में है?
(a) रेल ऐप
(b) तेजस ऐप
(c) सुपरऐप
(d) भारत ऐप
2. जनवरी 2025 में भारत का जीएसटी कलेक्शन कितने लाख करोड़ तक पहुंच गया?
(a) 1.66 लाख करोड़
(b) 1.76 लाख करोड़
(c) 1.86 लाख करोड़
(d) 1.96 लाख करोड़
3. वेरी शॉर्ट-रेंज एयर डिफेंस सिस्टम की अधिकतम ऊंचाई सीमा कितनी है?
(a) 6,000 फीट
(b) 8,000 फीट
(c) 10,000 फीट
(d) 12,000 फीट
4. ICC महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब किसने जीता?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) पाकिस्तान
(c) न्यूजीलैंड
(d) भारत
5. 60 मीटर हर्डल रेस में किस किसने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया?
(a) तेजस शिरसे
(b) अजय कुमार
(c) अभिनव सिन्हा
(d) नवदीप सैनी
उत्तर:-
1. (c) सुपरऐप
रेल मंत्रालय ने परीक्षण के लिए Google Play Store पर सुपरऐप नामक एक एप्लिकेशन जारी किया है, जो कई सार्वजनिक-सामना वाली सेवाओं की पेशकश करने वाला वन-स्टॉप समाधान है. रेल मंत्रालय की ओर से सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने 31-01-2025 को बीटा परीक्षण के लिए जनता के लिए सुपरऐप जारी किया है.
2. (d) 1.96 लाख करोड़
जनवरी 2025 में भारत का वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह ₹1.96 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 12.3% की महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता है। इस वृद्धि का श्रेय बढ़ती घरेलू आर्थिक गतिविधियों को दिया जाता है, जिसमें वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री से राजस्व 10.4% बढ़कर ₹1.47 लाख करोड़ हो गया, जबकि आयातित वस्तुओं से कर राजस्व 19.8% बढ़कर ₹48,382 करोड़ हो गया.
3. (d) 12,000 फीट
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 फरवरी, 2025 को ओडिशा के चांदीपुर के तट पर वेरी शॉर्ट-रेंज एयर डिफेंस (VSHORAD) सिस्टम के लगातार तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए. इन परीक्षणों ने विभिन्न उड़ान स्थितियों के तहत ड्रोन सहित उच्च गति, कम ऊंचाई वाले लक्ष्यों को रोकने और नष्ट करने की प्रणाली की क्षमता का प्रदर्शन किया. VSHORAD सिस्टम की 250 मीटर से 6,000 मीटर की सीमा और 12,000 फीट तक की ऊंचाई की क्षमता है.
4. (d) भारत
भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार ICC महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. 2 फरवरी 2025 को कुआलालंपुर में हुए फाइनल में, टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. कप्तान निक्की प्रसाद की अगुवाई में, गोंगडी त्रिषा ने 44 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए, जबकि सानिका चालके ने 26 रन बनाकर नाबाद रहीं.
5. (a) तेजस शिरसे
तेजस शिरसे ने फ्रांस में एलीट इंडोर ट्रैक मिरामास मीटिंग में पुरुषों की 60 मीटर हर्डल रेस में रजत पदक जीतकर और एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 1 फरवरी, 2025 को उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7.64 सेकंड का प्रभावशाली समय निकाला. यह वर्ष का उनका दूसरा रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन है.
यह भी देखें: Ind vs Eng T20: अभिषेक शर्मा का तूफान, इंग्लैंड बेहाल! ऋषि सुनक और मुकेश अंबानी भी हुए फैन, इतने रिकॉर्ड चकनाचूर!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation