जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में यूएसए के 47वें राष्ट्रपति, सीआरपीएफ के नए महानिदेशक, फ्लेमिंगो फेस्टिवल 2025 से जुड़े सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) डोनाल्ड ट्रम्प
(b) जो बाइडन
(c) कमला हैरिस
(d) हिलेरी क्लिंटन
2. सीआरपीएफ के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
(c) अजय कुमार शर्मा
(d) अभिनव कुमार
3. हाल ही में फ्लेमिंगो फेस्टिवल 2025 का आयोजन कहां किया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान
4. 27वीं अंतर्राष्ट्रीय कांच कांग्रेस 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) वाराणसी
(d) कोलकाता
5. गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट पुरस्कार 2025 की 25वीं वर्षगांठ में कितने विजेताओं को सम्मानित किया गया?
(a) 5
(b) 8
(c) 10
(d) 12
6. हाल ही में किस देश ने टिकटॉक पर बैन लगा दिया है?
(a) यूएसए
(b) जापान
(c) पाकिस्तान
(d) जर्मनी
उत्तर:-
1. (a) डोनाल्ड ट्रम्प
डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी, 2025 को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है, जो चार साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में उनकी वापसी है. वह अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में भी अपना कार्यकाल पूरा किया था. बता दें कि नवंबर 2024 में हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प ने शानदार जीत दर्ज की थी.
2. (b) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को 19 जनवरी, 2025 से प्रभावी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति 18 जनवरी, 2025 को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा जारी किया गया. सिंह, एक वरिष्ठ 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और असम-मेघालय कैडर का हिस्सा है. वह पहले असम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्यरत थे.
3. (a) आंध्र प्रदेश
फ्लेमिंगो फेस्टिवल 2025 20 जनवरी, 2025 को आंध्र प्रदेश के नेलापट्टू पक्षी अभयारण्य में संपन्न हुआ, जो चार साल के अंतराल के बाद इस आयोजन के सफल पुनरुद्धार का प्रतीक है. इस उत्सव में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें तिरूपति और नेल्लोर जैसे आसपास के जिलों के 3,000 से अधिक छात्र शामिल थे, जिन्हें आयोजकों द्वारा मुफ्त परिवहन और भोजन प्रदान किया गया था.
4. (d) कोलकाता
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में “27वीं अंतर्राष्ट्रीय कांच कांग्रेस (International Congress on Glass), 2025" का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कांच आयोग के अध्यक्ष और टोक्यो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिरोयुकी इनौए सहित वैश्विक कांच समुदाय की प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद थीं. आईसीजी 2025 का आयोजन 20 से 24 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है.
5. (b) 8
रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरआरआई) में प्रकाश और पदार्थ भौतिकी विषय की संकाय सदस्य प्रोफेसर उर्वशी सिन्हा को ब्रिटेन के कैम्ब्रिज स्थित बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. प्रोफेसर सिन्हा गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट प्राइज की 25वीं वर्षगांठ मनाने वाले आठ विजेताओं में से एक हैं.
6. (a) यूएसए
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने टिकटॉक पर संघीय प्रतिबंध लागू कर दिया है. यह निर्णय अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद आया, जिसने टिकटॉक की चीनी मूल कंपनी, बाइटडांस को अपने अमेरिकी परिचालन को बेचने या राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण पूर्ण प्रतिबंध का सामना करने की आवश्यकता वाले कानून को बरकरार रखा है.
यह भी देखें:
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने लिए ये 8 बड़े फैसले, बाइडन के कई फैसले रद्द
8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation