डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और शपथ के तुरंत बाद ताबड़तोड़ फैसले भी लिए, उन्होंने बाइडन प्रशासन के 78 फैसलों को रद्द करते हुए अमेरिका को विकास के नए युग में ले जाने का दावा किया. ट्रंप ने पेरिस एग्रीमेंट, WHO सदस्यता और आव्रजन नीतियों पर बड़े बदलाव किए. चलिये ट्रंप प्रशासन से जुड़े अहम फैसलों के बारें में चर्चा करते है.
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ट्रंप ओवल ऑफिस पहुंचे और कई महत्वपूर्ण फाइलों पर साइन किए. इनमें बाइडन प्रशासन के 78 फैसलों को रद्द करना प्रमुख था.
यह भी देखें: 8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा, "अमेरिका का स्वर्णिम युग अब शुरू हो चुका है." शपथ लेने के तुरंत बाद ट्रंप ने कई सख्त और बड़े फैसले लिए, जिनकी पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी.
बाइडन प्रशासन के कई फैसले रद्द:
ट्रंप ने कहा कि बाइडन प्रशासन के 80 फैसले अमेरिका के विकास में बाधा बने हुए हैं. इन फैसलों को रद्द कर अमेरिका को विकास के नए पथ पर ले जाया जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप के ये फैसले उनके आक्रामक एजेंडे को दर्शाते हैं. उनकी प्राथमिकता अमेरिका की आव्रजन नीति में बदलाव, ऊर्जा सेक्टर को बढ़ावा और वैश्विक संगठनों से दूरी बनाना है. उनकी नीतियों से अमेरिका की दिशा में बड़ा बदलाव आने की संभावना है.
ट्रंप ने किन-किन फाइलों पर किए साइन?
- कैपिटल हिल हमले के दोषियों को माफी: छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1,500 लोगों को माफी देने का आदेश जारी किया गया.
- WHO से अमेरिका को अलग करने की प्रक्रिया शुरू: ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका को बाहर निकालने के लिए कार्यकारी आदेश पर साइन किए.
- पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट को बताया धोखा: उन्होंने पेरिस जलवायु समझौते को अमेरिका के लिए नुकसानदायक बताते हुए इसे तुरंत प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया।
- मैक्सिको सीमा पर दीवार और टैरिफ का आदेश
- मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लागू किया जाएगा.
- मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित.
- जन्मसिद्ध नागरिकता समाप्त: अमेरिका में जन्म से मिलने वाली नागरिकता को खत्म करने का आदेश जारी किया.
- थर्ड जेंडर का खात्मा: ट्रंप ने थर्ड जेंडर को समाप्त कर अमेरिका में केवल दो जेंडर मान्य करने का आदेश दिया.
- ड्रग तस्करों पर सख्ती: ड्रग तस्करों को आतंकवादी घोषित करने के लिए कार्यकारी आदेश पर साइन किए.
- मृत्युदंड की बहाली: बाइडन प्रशासन द्वारा निलंबित मृत्युदंड को फिर से बहाल करने का निर्णय लिया.
पेरिस एग्रीमेंट पर ट्रंप का बयान: ‘यह धोखा है’
पेरिस जलवायु समझौते का उद्देश्य वैश्विक तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखना है. लेकिन ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए धोखा करार देते हुए इससे अलग होने का आदेश दिया.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
बार-बार KYC कराने का झंझट होगा खत्म, बस एक बार बनवा लें CKYC कार्ड
Sources:
व्हाइट हाउस (White House): Official Website
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation